{"_id":"6940e6186e70e787d10e2109","slug":"shatrujeet-kapoor-relinquishes-charge-as-dgp-haryana-panel-sent-to-upsc-today-all-update-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: शत्रुजीत कपूर ने छोड़ा डीजीपी का चार्ज, आज यूपीएससी को भेजा जाएगा पैनल; इन नामों पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: शत्रुजीत कपूर ने छोड़ा डीजीपी का चार्ज, आज यूपीएससी को भेजा जाएगा पैनल; इन नामों पर चर्चा
आशीष वर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 10:27 AM IST
सार
हरियाणा सरकार पुलिस महानिदेशक के लिए जिन पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजेगी, उनमें 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर, 1991 बैच के एसके जैन, 1993 बैच के आलोक मित्तल, 1992 बैच के अजय सिंघल और 1993 बैच के एएस चावला शामिल हैं।
विज्ञापन
Shatrujit Kapoor
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में शत्रुजीत कपूर के डीजीपी के पद से हटने के बाद नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जाने वाले पैनल का रास्ता साफ हो गया है।
शत्रुजीत के हटने के बाद डीजीपी का पद खाली हो गया है। गृह विभाग ने सोमवार को नए सिरे से पैनल को तैयार कर लिया है। आज यूपीएससी को पैनल भेज दिया जाएगा। शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ओपी सिंह को सौंप दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। मगर यूपीएससी ने पैनल वापस भेज दिया था। यूपीएससी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि अभी डीजीपी का पद खाली नहीं है। मौजूदा डीजीपी कपूर छुट्टी पर चल रहे हैं। जब तक पद खाली नहीं हो जाता, तब तक पैनल नहीं भेजा जा सकता। कपूर के डीजीपी पद से हटने के बाद यूपीएससी की आपत्ति दूर हो गई है। अब गृह विभाग शत्रुजीत कपूर से संबंधित ऑर्डर की कॉपी लगाकर मंगलवार को पैनल यूपीएससी को भेज देगा।
Trending Videos
शत्रुजीत के हटने के बाद डीजीपी का पद खाली हो गया है। गृह विभाग ने सोमवार को नए सिरे से पैनल को तैयार कर लिया है। आज यूपीएससी को पैनल भेज दिया जाएगा। शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ओपी सिंह को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए पांच अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। मगर यूपीएससी ने पैनल वापस भेज दिया था। यूपीएससी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि अभी डीजीपी का पद खाली नहीं है। मौजूदा डीजीपी कपूर छुट्टी पर चल रहे हैं। जब तक पद खाली नहीं हो जाता, तब तक पैनल नहीं भेजा जा सकता। कपूर के डीजीपी पद से हटने के बाद यूपीएससी की आपत्ति दूर हो गई है। अब गृह विभाग शत्रुजीत कपूर से संबंधित ऑर्डर की कॉपी लगाकर मंगलवार को पैनल यूपीएससी को भेज देगा।