{"_id":"68eebb70dcec6c32f50bcd1e","slug":"vaccination-drive-to-protect-animals-from-diseases-to-begin-on-23rd-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-845046-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए 23 से शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए 23 से शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
अरुण शर्मा
चंडीगढ़। प्रदेश में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य 23 अक्तूबर से शुरू होगा। एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के कार्य के लिए वीएलडीए (पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक) की आवश्यकता होगी लेकिन इनकी ड्यूटी पराली जलाने की निगरानी के लिए लगाई जा रही हैं। वीएलडीए को दोहरी जिम्मेदारी मिलने से डिप्लोमा वेटनरी एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि इससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित होगा। अब पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने वीएलडीए की ड्यूटी पराली की निगरानी से हटाने के लिए सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
पशु पालन विभाग ने पशुओं को मुंह पका-खुर पका और गलघोंटू रोग से बचाने के लिए संयुक्त टीकाकरण का निर्णय लिया है। कुछ जिलों में पशु एलएसडी (लंपी स्किन डिजीज) से भी ग्रसित हैं। डिप्लोमा वेटनरी एसोसिएशन के प्रधान कैलाश श्योराण ने हरियाणा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डाॅ. प्रेम सिंह को पत्र भेजकर वैक्सीनेशन के मद्देनजर वीएलडीए की ड्यूटी पराली की निगरानी से हटवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि दोहरी जिम्मेदारी

Trending Videos
चंडीगढ़। प्रदेश में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य 23 अक्तूबर से शुरू होगा। एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के कार्य के लिए वीएलडीए (पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक) की आवश्यकता होगी लेकिन इनकी ड्यूटी पराली जलाने की निगरानी के लिए लगाई जा रही हैं। वीएलडीए को दोहरी जिम्मेदारी मिलने से डिप्लोमा वेटनरी एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि इससे वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित होगा। अब पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने वीएलडीए की ड्यूटी पराली की निगरानी से हटाने के लिए सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
पशु पालन विभाग ने पशुओं को मुंह पका-खुर पका और गलघोंटू रोग से बचाने के लिए संयुक्त टीकाकरण का निर्णय लिया है। कुछ जिलों में पशु एलएसडी (लंपी स्किन डिजीज) से भी ग्रसित हैं। डिप्लोमा वेटनरी एसोसिएशन के प्रधान कैलाश श्योराण ने हरियाणा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डाॅ. प्रेम सिंह को पत्र भेजकर वैक्सीनेशन के मद्देनजर वीएलडीए की ड्यूटी पराली की निगरानी से हटवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि दोहरी जिम्मेदारी
विज्ञापन
विज्ञापन