{"_id":"694466a4ae0e7d8f8a0394c0","slug":"winter-session-pm-modi-accepted-the-invitation-after-hearing-the-name-of-guru-tegh-bahadur-saini-haryana-news-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-900504-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी ने गुरु तेगबहादुर का नाम सुनकर स्वीकारा था निमंत्रण : सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी ने गुरु तेगबहादुर का नाम सुनकर स्वीकारा था निमंत्रण : सैनी
विज्ञापन
विज्ञापन
विपक्ष बोला- सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए, मगर एक भी विधायक को निमंत्रण नहीं मिला
हरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सत्र के पहले दिन श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर 25 दिन तक पूरे प्रदेश में हुए सफल आयोजन के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति, सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और नागरिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया गया, जो 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित विशाल समागम में शामिल हुए थे।
सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को होने वाले समागम में शामिल होने के पीछे हुई बातचीत साझा की। उन्होंने कहा-जब वह पीएम को निमंत्रण देने के लिए गया तो उन्होंने कहा कि मैं उस दिन अयोध्या में रहूंगा। जब मैंने उन्हें गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस की जानकारी दी तो उन्होंने निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया और वह सीधे अयोध्या से कुरुक्षेत्र आए।
प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, शहीदी दिवस मनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी मगर जब समारोह आयोजित किए गए तो विपक्ष के विधायकों को निमंत्रण नहीं दिया गया। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा व इनेलो के विधायकों ने भी कहा कि उन्हें भी निमंत्रण नहीं मिला। बीबी बत्रा ने कहा- गुरु तेग बहादुर जी लाखनमाजरा में 13 दिन रहे, वहां एक तालाब है, उसका उद्धार हो। कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने लाखनमाजरा को मॉडल गांव घोषित करने की मांग रखी। वहीं, कांग्रेस विधायक आफताब ने कहा- गुरु तेगबहादुर को पाठ्यक्रम में भी शामिल करें तो हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
जगमोहन आनंद पर भड़के हुड्डा, कहा- हमें धर्म न सिखाएं
इस दौरान भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कहा- क्या कोई बुलाए तभी जाना चाहिए। गुरु के नमन के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं पड़ती। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भड़क गए। उन्होंने कहा- हमें धर्म का ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। ये हमें धर्म सिखाएंगे। जब सर्वदलीय बैठक में तय हुआ था कि सबको बुलाया जाएगा तो क्यों नहीं बुलाया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भी जगमोहन आनंद की बात पर सवाल उठाए।
Trending Videos
हरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। सत्र के पहले दिन श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर 25 दिन तक पूरे प्रदेश में हुए सफल आयोजन के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति, सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों और नागरिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया गया, जो 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित विशाल समागम में शामिल हुए थे।
सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को होने वाले समागम में शामिल होने के पीछे हुई बातचीत साझा की। उन्होंने कहा-जब वह पीएम को निमंत्रण देने के लिए गया तो उन्होंने कहा कि मैं उस दिन अयोध्या में रहूंगा। जब मैंने उन्हें गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस की जानकारी दी तो उन्होंने निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया और वह सीधे अयोध्या से कुरुक्षेत्र आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, शहीदी दिवस मनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी मगर जब समारोह आयोजित किए गए तो विपक्ष के विधायकों को निमंत्रण नहीं दिया गया। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा व इनेलो के विधायकों ने भी कहा कि उन्हें भी निमंत्रण नहीं मिला। बीबी बत्रा ने कहा- गुरु तेग बहादुर जी लाखनमाजरा में 13 दिन रहे, वहां एक तालाब है, उसका उद्धार हो। कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने लाखनमाजरा को मॉडल गांव घोषित करने की मांग रखी। वहीं, कांग्रेस विधायक आफताब ने कहा- गुरु तेगबहादुर को पाठ्यक्रम में भी शामिल करें तो हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।
जगमोहन आनंद पर भड़के हुड्डा, कहा- हमें धर्म न सिखाएं
इस दौरान भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कहा- क्या कोई बुलाए तभी जाना चाहिए। गुरु के नमन के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं पड़ती। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भड़क गए। उन्होंने कहा- हमें धर्म का ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। ये हमें धर्म सिखाएंगे। जब सर्वदलीय बैठक में तय हुआ था कि सबको बुलाया जाएगा तो क्यों नहीं बुलाया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भी जगमोहन आनंद की बात पर सवाल उठाए।