सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   26,820 applicants could not receive their Happy Cards

Charkhi Dadri News: 26,820 आवेदकों को नहीं मिल पाए हैप्पी कार्ड, 6 माह से लगा रहे बस स्टैंड के चक्कर

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Thu, 08 May 2025 01:41 AM IST
विज्ञापन
26,820 applicants could not receive their Happy Cards
चरखी दादरी बस स्टैंड परिसर स्थित कार्यालय में रखे हैप्पी कार्ड। 
loader
Trending Videos
चरखी दादरी। जिले के करीब 26,820 हजार आवेदकों का निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाने का इंतजार लंबा खिंचता चला जा रहा है। आवेदन करने के छह माह गुजर जाने के बाद भी इनके हैप्पी कार्ड बनकर दादरी रोडवेज डिपो में नहीं पहुंचे हैं। दूसरी ओर, आवेदक आए दिन बस स्टैंड परिसर के चक्कर लगाने के लिए विवश हैं।
Trending Videos




परिवहन विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की हुई है। विभाग के पास नवंबर 2024 के बाद से हैप्पी कार्ड की खेप नहीं पहुंची है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से उनके पास 65,892 हैप्पी कार्ड बनकर आए थे, जिनमें से 61,485 कार्ड लाभार्थियों को वितरित कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनका कहना है कि अब कार्यालय में केवल 4,407 कार्ड ही बचे हैं। जिन आवेदकों के कार्ड तैयार हैं, उन्हें कॉल कर सूचित किया जा रहा है। ताकि वे बस स्टैंड परिसर स्थित काउंटर पर पहुंचकर अपने कार्ड प्राप्त कर सकें।
विभाग के पास अंतिम बार 7 नवंबर 2024 को 10,000 कार्ड की खेप भेजी गई थी। उसके बाद से कार्ड नहीं पहुंचे हैं।



- 88,305 लोगों ने किया है आवेदन



गौरतलब है कि परिवहन विभाग की ओर से जनवरी 2024 में बीपीएल परिवारों के लिए रोडवेज बसों में एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की गई थी। इसके बाद अप्रैल माह में हैप्पी कार्ड वितरण शुरू हुआ था। परिवहन विभाग के पास मई 2025 तक 88,305 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं।

- 4400 लोग नहीं पहुंचे कार्ड लेने

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले पहुंची हैप्पी कार्ड की खेप में अभी 44,07 हैप्पी कार्ड बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की ओर से आवेदनकर्ताओं के पास बार-बार फोन करने के बाद भी कोई अपना कार्ड लेने नहीं पहुंचा है।




लंबित हैप्पी कार्ड मंगवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा हुआ है। हैप्पी कार्ड की खेप पहुंचते ही आवेदकों के बीच वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed