{"_id":"681bbe853e0f52d09f014e93","slug":"26820-applicants-could-not-receive-their-happy-cards-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-136550-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 26,820 आवेदकों को नहीं मिल पाए हैप्पी कार्ड, 6 माह से लगा रहे बस स्टैंड के चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 26,820 आवेदकों को नहीं मिल पाए हैप्पी कार्ड, 6 माह से लगा रहे बस स्टैंड के चक्कर
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 08 May 2025 01:41 AM IST
विज्ञापन

चरखी दादरी बस स्टैंड परिसर स्थित कार्यालय में रखे हैप्पी कार्ड।

Trending Videos
चरखी दादरी। जिले के करीब 26,820 हजार आवेदकों का निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाने का इंतजार लंबा खिंचता चला जा रहा है। आवेदन करने के छह माह गुजर जाने के बाद भी इनके हैप्पी कार्ड बनकर दादरी रोडवेज डिपो में नहीं पहुंचे हैं। दूसरी ओर, आवेदक आए दिन बस स्टैंड परिसर के चक्कर लगाने के लिए विवश हैं।
परिवहन विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की हुई है। विभाग के पास नवंबर 2024 के बाद से हैप्पी कार्ड की खेप नहीं पहुंची है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से उनके पास 65,892 हैप्पी कार्ड बनकर आए थे, जिनमें से 61,485 कार्ड लाभार्थियों को वितरित कर दिए गए हैं।
उनका कहना है कि अब कार्यालय में केवल 4,407 कार्ड ही बचे हैं। जिन आवेदकों के कार्ड तैयार हैं, उन्हें कॉल कर सूचित किया जा रहा है। ताकि वे बस स्टैंड परिसर स्थित काउंटर पर पहुंचकर अपने कार्ड प्राप्त कर सकें।
विभाग के पास अंतिम बार 7 नवंबर 2024 को 10,000 कार्ड की खेप भेजी गई थी। उसके बाद से कार्ड नहीं पहुंचे हैं।
- 88,305 लोगों ने किया है आवेदन
गौरतलब है कि परिवहन विभाग की ओर से जनवरी 2024 में बीपीएल परिवारों के लिए रोडवेज बसों में एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की गई थी। इसके बाद अप्रैल माह में हैप्पी कार्ड वितरण शुरू हुआ था। परिवहन विभाग के पास मई 2025 तक 88,305 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं।
- 4400 लोग नहीं पहुंचे कार्ड लेने
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले पहुंची हैप्पी कार्ड की खेप में अभी 44,07 हैप्पी कार्ड बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की ओर से आवेदनकर्ताओं के पास बार-बार फोन करने के बाद भी कोई अपना कार्ड लेने नहीं पहुंचा है।
लंबित हैप्पी कार्ड मंगवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा हुआ है। हैप्पी कार्ड की खेप पहुंचते ही आवेदकों के बीच वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो
विज्ञापन
Trending Videos
परिवहन विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की हुई है। विभाग के पास नवंबर 2024 के बाद से हैप्पी कार्ड की खेप नहीं पहुंची है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय से उनके पास 65,892 हैप्पी कार्ड बनकर आए थे, जिनमें से 61,485 कार्ड लाभार्थियों को वितरित कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका कहना है कि अब कार्यालय में केवल 4,407 कार्ड ही बचे हैं। जिन आवेदकों के कार्ड तैयार हैं, उन्हें कॉल कर सूचित किया जा रहा है। ताकि वे बस स्टैंड परिसर स्थित काउंटर पर पहुंचकर अपने कार्ड प्राप्त कर सकें।
विभाग के पास अंतिम बार 7 नवंबर 2024 को 10,000 कार्ड की खेप भेजी गई थी। उसके बाद से कार्ड नहीं पहुंचे हैं।
- 88,305 लोगों ने किया है आवेदन
गौरतलब है कि परिवहन विभाग की ओर से जनवरी 2024 में बीपीएल परिवारों के लिए रोडवेज बसों में एक हजार किलोमीटर निशुल्क सफर करवाने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की गई थी। इसके बाद अप्रैल माह में हैप्पी कार्ड वितरण शुरू हुआ था। परिवहन विभाग के पास मई 2025 तक 88,305 लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए हैं।
- 4400 लोग नहीं पहुंचे कार्ड लेने
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले पहुंची हैप्पी कार्ड की खेप में अभी 44,07 हैप्पी कार्ड बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारियों की ओर से आवेदनकर्ताओं के पास बार-बार फोन करने के बाद भी कोई अपना कार्ड लेने नहीं पहुंचा है।
लंबित हैप्पी कार्ड मंगवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा हुआ है। हैप्पी कार्ड की खेप पहुंचते ही आवेदकों के बीच वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
-नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो