{"_id":"681d0c6b14333af7a208e2fd","slug":"49-crore-payment-reached-in-farmers-account-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-136637-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: गोदामों में पहुंचा साढ़े 93 करोड़ का गेहूं किसानों के खातों में आए महज 49 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: गोदामों में पहुंचा साढ़े 93 करोड़ का गेहूं किसानों के खातों में आए महज 49 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 09 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन

दादरी अनाज मंडी में गेहूं की उठान करते श्रमिक। संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी/बाढड़ा/झोझूकलां/बौंदकलां। जिले में सरसों की खरीद बंद हो चुकी है। गेहूं की जारी है। दूसरी ओर गेहूं की खरीद प्रक्रिया तो ठीक है, लेकिन, उठान और भुगतान प्रक्रिया धीमी चल रही है। एजेंसियां साढ़े 93 करोड़ का गेहूं गोदामों तक पहुंचा चुकी हैं जबकि किसानों के खातों में 49 करोड़ की ही भुगतान राशि पहुंची है। गोदामों में पहुंचे गेहूं का यह भुगतान 72 प्रतिशत है।
इस सीजन में जिले की दो मंडियों और चार केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। हालांकि, गेहूं की आवक भी बेहद कम हो चुकी है। इस सीजन में ओवरऑल स्थिति देखें तो वीरवार सुबह तक जिले के 6 खरीद केंद्रों पर कुल 5,10,670 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। प्रति क्विंटल 2425 रुपये भाव तय है। मंडियों में पहुंचे गेहूं की कुल कीमत 123 करोड़ 83 लाख है।
वहीं, एजेंसी ने अब तक कुल 4,79,369 क्विंटल की खरीद की है। इसकी कीमत करीब 116 करोड़ 24 लाख रुपये बनती है। अब अगर उठान की स्थिति देखें तो 3,85,600 क्विंटल गेहूं गोदामों तक पहुंच चुका है। इसकी कीमत साढ़े 93 करोड़ है। वहीं, अब तक एजेंसियों ने जिले के 3338 किसानों के खातों में 49 करोड़ की भुगतान राशि डाली है।
5309 किसानों को अभी भुगतान का इंतजार : इस खरीद सीजन में दादरी और बाढड़ा मंडी समेत झोझूकलां, बौंदकलां, छपार, कादमा व बेरला खरीद केंद्र पर अब तक 8648 किसान गेहूं लेकर पहुंचे हैं। इनमें से एजेंसी ने 3338 किसानों के खातों में भुगतान राशि डाली है। 5309 किसानों को अभी गेहूं का भुगतान होने का इंतजार है।
विज्ञापन
Trending Videos
चरखी दादरी/बाढड़ा/झोझूकलां/बौंदकलां। जिले में सरसों की खरीद बंद हो चुकी है। गेहूं की जारी है। दूसरी ओर गेहूं की खरीद प्रक्रिया तो ठीक है, लेकिन, उठान और भुगतान प्रक्रिया धीमी चल रही है। एजेंसियां साढ़े 93 करोड़ का गेहूं गोदामों तक पहुंचा चुकी हैं जबकि किसानों के खातों में 49 करोड़ की ही भुगतान राशि पहुंची है। गोदामों में पहुंचे गेहूं का यह भुगतान 72 प्रतिशत है।
इस सीजन में जिले की दो मंडियों और चार केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। हालांकि, गेहूं की आवक भी बेहद कम हो चुकी है। इस सीजन में ओवरऑल स्थिति देखें तो वीरवार सुबह तक जिले के 6 खरीद केंद्रों पर कुल 5,10,670 क्विंटल गेहूं पहुंचा है। प्रति क्विंटल 2425 रुपये भाव तय है। मंडियों में पहुंचे गेहूं की कुल कीमत 123 करोड़ 83 लाख है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एजेंसी ने अब तक कुल 4,79,369 क्विंटल की खरीद की है। इसकी कीमत करीब 116 करोड़ 24 लाख रुपये बनती है। अब अगर उठान की स्थिति देखें तो 3,85,600 क्विंटल गेहूं गोदामों तक पहुंच चुका है। इसकी कीमत साढ़े 93 करोड़ है। वहीं, अब तक एजेंसियों ने जिले के 3338 किसानों के खातों में 49 करोड़ की भुगतान राशि डाली है।
5309 किसानों को अभी भुगतान का इंतजार : इस खरीद सीजन में दादरी और बाढड़ा मंडी समेत झोझूकलां, बौंदकलां, छपार, कादमा व बेरला खरीद केंद्र पर अब तक 8648 किसान गेहूं लेकर पहुंचे हैं। इनमें से एजेंसी ने 3338 किसानों के खातों में भुगतान राशि डाली है। 5309 किसानों को अभी गेहूं का भुगतान होने का इंतजार है।