{"_id":"681d0b8b0a3f2845760187dc","slug":"contractor-made-pipeline-in-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-136661-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: ठेकेदार ने खेत में बिछाई 300 मीटर पेयजल लाइन, विभाग ने बंद की आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: ठेकेदार ने खेत में बिछाई 300 मीटर पेयजल लाइन, विभाग ने बंद की आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 09 May 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन

धनासरी गांव में बिछाई गई भूमिगत पेयजल लाइन। संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बाढड़ा। गांव धनासरी में जनस्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर ढाणी के बजाय एक निजी व्यक्ति के खेत में 300 मीटर लंबी पेयजल आपूर्ति लाइन डाल दी। इससे श्योकरण की ढाणी में रहने वाले लोगों में रोष पैदा हो गया।
उन्होंने सीएम व उपायुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर निजी लाभ देने का आरोप लगाया। अब जांच के बाद पेयजल आपूर्ति लाइन को बंद कर दिया गया है। जल्द ही आपूर्ति लाइन भी उखाड़ी जाएगी।
गांव धनासरी निवासी प्रवीन, सत्यवीर, सूरजमल, राममेहर, महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया था कि धनासरी से कांहड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर श्योकरण की ढाणी है। इसमें 10 परिवार रहते हैं। सरकार की हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाई जानी थी। इसे ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर श्योकरण की ढाणी के बजाय अपने चहेते व्यक्ति के खेत में डाल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इसमें विभाग के 80 पाइप लगे हैं। उक्त व्यक्ति के घर के समीप अन्य घर भी नहीं है।
विज्ञापन
Trending Videos
बाढड़ा। गांव धनासरी में जनस्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर ढाणी के बजाय एक निजी व्यक्ति के खेत में 300 मीटर लंबी पेयजल आपूर्ति लाइन डाल दी। इससे श्योकरण की ढाणी में रहने वाले लोगों में रोष पैदा हो गया।
उन्होंने सीएम व उपायुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर निजी लाभ देने का आरोप लगाया। अब जांच के बाद पेयजल आपूर्ति लाइन को बंद कर दिया गया है। जल्द ही आपूर्ति लाइन भी उखाड़ी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव धनासरी निवासी प्रवीन, सत्यवीर, सूरजमल, राममेहर, महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया था कि धनासरी से कांहड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर श्योकरण की ढाणी है। इसमें 10 परिवार रहते हैं। सरकार की हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति लाइन बिछाई जानी थी। इसे ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर श्योकरण की ढाणी के बजाय अपने चहेते व्यक्ति के खेत में डाल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इसमें विभाग के 80 पाइप लगे हैं। उक्त व्यक्ति के घर के समीप अन्य घर भी नहीं है।