{"_id":"681d09fa2f01140c570cfa0f","slug":"fighting-with-receptionist-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-136632-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: अस्पताल परिसर में रिसेप्शनिस्ट से की मारपीट, गायब कराने की धमकी भी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: अस्पताल परिसर में रिसेप्शनिस्ट से की मारपीट, गायब कराने की धमकी भी दी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 09 May 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। शहर निवासी एक रिसेप्शनिस्ट ने फिट फ्यूचर अस्पताल परिसर में उसके साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी सुमित सांगवान और दिनेश पुनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी युवती ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट है। 6 मई की शाम करीब साढ़े 4 बजे डॉक्टर दिनेश ने उसे ओपीडी-2 में बुलाया और मोबाइल लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने उसका फोन चेक किया और कहा कि तुमने हमारी प्राइवेसी लीक की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने जब इस आरोप को नकारा तो सुमित सांगवान ने उसका गला दबाया। उस दौरान कमरे में मैनेजर दीपक, लेखाकार प्रवीन और पीआरओ राहुल मौजूद थे। आरोप है कि सुमित ने शिकायतकर्ता के हाथ मरोड़ दिए। इसके बाद बाद छाती पर हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद छाती पर पैर रखकर गाली-गलौज करने के साथ धमकी भी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
चरखी दादरी। शहर निवासी एक रिसेप्शनिस्ट ने फिट फ्यूचर अस्पताल परिसर में उसके साथ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी सुमित सांगवान और दिनेश पुनिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी युवती ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट है। 6 मई की शाम करीब साढ़े 4 बजे डॉक्टर दिनेश ने उसे ओपीडी-2 में बुलाया और मोबाइल लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने उसका फोन चेक किया और कहा कि तुमने हमारी प्राइवेसी लीक की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने जब इस आरोप को नकारा तो सुमित सांगवान ने उसका गला दबाया। उस दौरान कमरे में मैनेजर दीपक, लेखाकार प्रवीन और पीआरओ राहुल मौजूद थे। आरोप है कि सुमित ने शिकायतकर्ता के हाथ मरोड़ दिए। इसके बाद बाद छाती पर हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद छाती पर पैर रखकर गाली-गलौज करने के साथ धमकी भी दी।