{"_id":"6927585f87f4a459f6002ded","slug":"action-will-be-taken-against-those-who-keep-police-caps-on-the-dashboard-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-148071-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: डैश बोर्ड पर पुलिस कैप रखने पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: डैश बोर्ड पर पुलिस कैप रखने पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। कोई भी व्यक्ति अपनी निजी कार या किसी भी निजी वाहन में डैश बोर्ड पर पुलिस कैप रखता है या पुलिस का स्टीकर लगाकर चलता है तो पकड़े जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह बात दादरी जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों पर पुलिस स्टीकर या पुलिस कैप का दुरुपयोग संभावित रूप से सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है। ऐसे मामलों में लोग पुलिस पहचान का गलत लाभ उठाकर नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान जांच से बचने के लिए अपराध करने वाले भी पुलिस कैप या पुलिस लोगो का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में पुलिस कर्मचारी उस व्यक्ति को विभाग में होने के कारण जाने देते हैं। यदि निजी कारों में पुलिस कैप और दूसरे आधिकारिक चिह्न पाए गए तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एसपी दादरी अर्श वर्मा ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी भी बिना पुलिस वर्दी या सादे कपड़ों में निजी वाहन का प्रयोग करता है तो पुलिस कैप डैश बोर्ड पर नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रतिष्ठा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
कोई भी व्यक्ति निजी वाहन में पुलिस की वर्दी या उससे मिलती-जुलती सामग्री रखकर आम जनता को भ्रमित नहीं कर सकता। ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस से संबंधित किसी भी वस्तु का दुरुपयोग न करें और यदि कहीं ऐसा दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें।
Trending Videos
यह बात दादरी जिला पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों पर पुलिस स्टीकर या पुलिस कैप का दुरुपयोग संभावित रूप से सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है। ऐसे मामलों में लोग पुलिस पहचान का गलत लाभ उठाकर नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान जांच से बचने के लिए अपराध करने वाले भी पुलिस कैप या पुलिस लोगो का इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में पुलिस कर्मचारी उस व्यक्ति को विभाग में होने के कारण जाने देते हैं। यदि निजी कारों में पुलिस कैप और दूसरे आधिकारिक चिह्न पाए गए तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एसपी दादरी अर्श वर्मा ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी भी बिना पुलिस वर्दी या सादे कपड़ों में निजी वाहन का प्रयोग करता है तो पुलिस कैप डैश बोर्ड पर नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रतिष्ठा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
कोई भी व्यक्ति निजी वाहन में पुलिस की वर्दी या उससे मिलती-जुलती सामग्री रखकर आम जनता को भ्रमित नहीं कर सकता। ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस से संबंधित किसी भी वस्तु का दुरुपयोग न करें और यदि कहीं ऐसा दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें।