{"_id":"692756d2f22ba34eb208961d","slug":"preeti-was-first-in-the-200-meter-race-and-rinki-was-first-in-the-lemon-race-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148070-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 200 मीटर दौड़ में प्रीति व लेमन रेस में रिंकी रही प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 200 मीटर दौड़ में प्रीति व लेमन रेस में रिंकी रही प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
राजकीय महिला महाविद्यालय में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। कस्बा बाढड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को दूसरे दिन भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले जारी रहे। खेल स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर डीएमईएस गोहाना डाॅ. अनूप सिंह राठी रहे। अतिथियों का प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार व वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डाॅ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क को बढ़ाते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभागी छात्राओं को प्रतिदिन किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डाॅ. अनूप सिंह राठी ने महाविद्यालय के खेल विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में नेतृत्व और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
खेल गतिविधि प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 200 मीटर दौड़ में प्रीति ने प्रथम व शिखा द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। लेमन रेस में रिंकी प्रथम व प्रीति द्वितीय स्थान पर रही। रिले रेस में प्रीति की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतीक्षा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में साक्षी प्रथम व विशाखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रीति प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पूजा को मिला। इस दौरान बेस्ट एथलीट का खिताब प्रीति को मिला।
Trending Videos
मुख्य अतिथि डाॅ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि खेल जीवन में आत्मविश्वास, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क को बढ़ाते हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभागी छात्राओं को प्रतिदिन किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डाॅ. अनूप सिंह राठी ने महाविद्यालय के खेल विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में नेतृत्व और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल गतिविधि प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 200 मीटर दौड़ में प्रीति ने प्रथम व शिखा द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। लेमन रेस में रिंकी प्रथम व प्रीति द्वितीय स्थान पर रही। रिले रेस में प्रीति की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतीक्षा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में साक्षी प्रथम व विशाखा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रीति प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पूजा को मिला। इस दौरान बेस्ट एथलीट का खिताब प्रीति को मिला।