{"_id":"696d4282544d97457e0e51bb","slug":"after-an-18-day-break-schools-will-reopen-today-and-the-classrooms-will-be-buzzing-with-activity-again-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150321-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 18 दिन छुट्टी के बाद आज खुलेंगे स्कूल, कक्षाओं में लौटेगी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 18 दिन छुट्टी के बाद आज खुलेंगे स्कूल, कक्षाओं में लौटेगी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
स्कूल में पढ़ाई करते हुए बच्चे।
विज्ञापन
चरखी दादरी। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते 18 दिन तक बंद रहे जिले के स्कूल सोमवार से फिर खुलेंगे। लंबे अवकाश के बाद नौनिहाल आज सुबह उत्साह के साथ स्कूल पहुंचेंगे, जिससे शिक्षण संस्थानों में फिर से रौनक लौटेगी। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पहले 15 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। बाद में मौसम में अपेक्षित सुधार न होने पर 16 और 17 जनवरी को भी छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। इसके बाद 19 जनवरी रविवार होने के कारण सोमवार को स्कूल खोले गए।
सोमवार सुबह स्कूल खुलते ही बच्चों की चहल-पहल देखने को मिलेगी। कई स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वागत शिक्षक मुस्कान और आत्मीयता के साथ करेंगे। बच्चों में भी लंबे समय बाद दोस्तों और शिक्षकों से मिलने की खुशी साफ नजर आएगी। अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली, क्योंकि ठंड कम होने के साथ ही पढ़ाई का नियमित क्रम फिर से शुरू हो जाएगा।
साफ-सफाई के साथ स्कूलों में तैयारी पूरी
स्कूल खुलने से पहले प्रशासन और शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूल परिसरों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। कक्षाओं, शौचालयों, पेयजल व्यवस्था और परिसर की समुचित सफाई कराई गई, ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कई स्कूलों में ठंड को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था दुरुस्त की गई और बच्चों को गर्म कपड़ों में आने की सलाह दी गई।
कॉलेजों में परीक्षा खत्म
जिले के कॉलेजों में भी नए सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले ही संपन्न हो चुकी हैं, ऐसे में अब नए सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। कॉलेजों में भी छात्रों की उपस्थिति बढ़ने लगी है और शैक्षणिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट रही हैं।
मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि आगे ठंड या कोहरे का प्रकोप बढ़ता है, तो आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मौसम में सुधार को देखते हुए स्कूल नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
- धर्मेंद्र चौधरी, जिला जिला शिक्षा अधिकारी, दादरी।
Trending Videos
सोमवार सुबह स्कूल खुलते ही बच्चों की चहल-पहल देखने को मिलेगी। कई स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वागत शिक्षक मुस्कान और आत्मीयता के साथ करेंगे। बच्चों में भी लंबे समय बाद दोस्तों और शिक्षकों से मिलने की खुशी साफ नजर आएगी। अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली, क्योंकि ठंड कम होने के साथ ही पढ़ाई का नियमित क्रम फिर से शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
साफ-सफाई के साथ स्कूलों में तैयारी पूरी
स्कूल खुलने से पहले प्रशासन और शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूल परिसरों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। कक्षाओं, शौचालयों, पेयजल व्यवस्था और परिसर की समुचित सफाई कराई गई, ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। कई स्कूलों में ठंड को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था दुरुस्त की गई और बच्चों को गर्म कपड़ों में आने की सलाह दी गई।
कॉलेजों में परीक्षा खत्म
जिले के कॉलेजों में भी नए सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले ही संपन्न हो चुकी हैं, ऐसे में अब नए सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। कॉलेजों में भी छात्रों की उपस्थिति बढ़ने लगी है और शैक्षणिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लौट रही हैं।
मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि आगे ठंड या कोहरे का प्रकोप बढ़ता है, तो आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मौसम में सुधार को देखते हुए स्कूल नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
- धर्मेंद्र चौधरी, जिला जिला शिक्षा अधिकारी, दादरी।