सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   The city was shrouded in a blanket of fog, but the sun shone brightly in the afternoon.

Charkhi Dadri News: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, दोपहर में खिली धूप

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Mon, 19 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
The city was shrouded in a blanket of fog, but the sun shone brightly in the afternoon.
दादरी में सुबह कॉलेज रोड पर धुंध के बीच से गुजरते वाहन। 
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में रविवार को अलसुबह से ही घना कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे पूरा जिला सफेद चादर में लिपटा नजर आया। सुबह के समय हालात इतने खराब रहे कि दृश्यता महज 10 से 20 मीटर तक सिमट गई।
Trending Videos

कोहरे और धुंध के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही, वहीं लोग भी जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। घने कोहरे के चलते सुबह के समय मुख्य सड़कों, संपर्क मार्गों और हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। दोपहिया वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा, जबकि भारी वाहनों ने भी एहतियातन धीमी गति से सफर किया। हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं मिली, लेकिन लोग पूरे समय सतर्क दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहरे का असर बाजारों पर भी साफ देखने को मिला। सुबह के समय शहर के मुख्य बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम चहल-पहल रही। दुकानदार समय पर दुकानें तो खोलकर बैठे, लेकिन ग्राहकों की आमद कम होने से व्यापार भी प्रभावित रहा। सब्जी मंडी और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े बाजारों में भी खरीदारों की संख्या काफी कम रही। लोग ठंड और धुंध के कारण घरों में ही दुबके रहे। दोपहर बाद धूप निकलने के बाद बाजारों रौनक लौटी।
धूप निकलते ही राहत की सांस ली

जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे हालात में सुधार होना शुरू हुआ। दोपहर करीब 12 बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए, जिसके साथ ही कोहरे और धुंध में कमी आई। धूप निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। दोपहर बाद बाजारों में रौनक दिखाई दी और लोग जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर निकले। वहीं जिले के बाढड़ा क्षेत्र में हालात बेहतर रहे। यहां धुंध का असर कम देखने को मिला और सुबह करीब 9 बजे ही धूप निकल आई। इसके चलते बाढड़ा क्षेत्र में जनजीवन सामान्य रहा और बाजारों में भी गतिविधियां समय पर शुरू हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed