{"_id":"68c47bd668b9b4f3fb0d718e","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-car-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-144488-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन

मृतक प्रदीप। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
चरखी दादरी। समसपुर-बिरोहड़ रोड पर कालियावास गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास वीरवार रात को कार की टक्कर से बाइक सवार भागवी गांव निवासी प्रदीप (27) की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दादरी नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के चाचा रोहताश के बयान पर आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में रोहताश ने बताया कि उसका भतीजा प्रदीप हलवाई था और वीरवार को वह किसी काम के लिए दादरी आया था। देर रात करीब एक बजे काम निपटाकर बाइक पर सवार होकर दादरी से भागवी के लिए चला था। समसपुर- बिरोहड़ रोड स्थित पहले पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक दुर्घटनाग्रस्त कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। सदर पुलिस थाने से जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
6 माह की उम्र में मां को तो 4 साल पहले पिता का खोया
दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा रोहताश ने बताया कि प्रदीप जब छह माह का था तब उसकी मां सुमन की मौत हो गई थी। करीब चार साल पहले प्रदीप के पिता प्रेम सिंह का भी देहांत हो गया था। हादसे के बाद प्रदीप की पत्नी माधवी का रो-रोकर बुरा हाल है। साढ़े 3 साल की बेटी को देख देखकर उसके आंसू थम नहीं रहे।

Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में रोहताश ने बताया कि उसका भतीजा प्रदीप हलवाई था और वीरवार को वह किसी काम के लिए दादरी आया था। देर रात करीब एक बजे काम निपटाकर बाइक पर सवार होकर दादरी से भागवी के लिए चला था। समसपुर- बिरोहड़ रोड स्थित पहले पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक दुर्घटनाग्रस्त कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। सदर पुलिस थाने से जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 माह की उम्र में मां को तो 4 साल पहले पिता का खोया
दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा रोहताश ने बताया कि प्रदीप जब छह माह का था तब उसकी मां सुमन की मौत हो गई थी। करीब चार साल पहले प्रदीप के पिता प्रेम सिंह का भी देहांत हो गया था। हादसे के बाद प्रदीप की पत्नी माधवी का रो-रोकर बुरा हाल है। साढ़े 3 साल की बेटी को देख देखकर उसके आंसू थम नहीं रहे।