{"_id":"69614095e72bed0f4b0f3f07","slug":"community-building-in-ward-11-will-be-beautified-at-a-cost-of-49-million-with-halls-rooms-and-a-stage-to-be-constructed-charkhi-dadri-news-c-126-cdr1009-149900-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: वार्ड 11 में 49 लाख की लागत से होगा सामुदायिक भवन का सौंदर्यकरण, बनेंगे हॉल, कमरे व स्टेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: वार्ड 11 में 49 लाख की लागत से होगा सामुदायिक भवन का सौंदर्यकरण, बनेंगे हॉल, कमरे व स्टेज
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर के वार्ड 11 स्थित सामुदायिक भवन की जल्द ही कायापलट होने वाली है। नगर परिषद की ओर से भवन के सौंदर्यकरण के साथ-साथ नए हॉल, कार्यालय व स्टेज का निर्माण भी करवाया जाएगा। इससे लोगों को वैवाहिक व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन में ही पर्याप्त सुविधाएं मिल सकें। इस कार्य को पूरा करवाने के लिए नगर परिषद की फाइनेंस और कांट्रेक्ट कमेटी ने 49 लाख रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद धरातल पर काम शुरू हो सकेगा।
वार्ड 11 के पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि भगवान वाल्मीकि नगर में रहने वाले अधिकांश लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं। जिससे विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमों को लेकर जगह की कमी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है या फिर महंगे दामों में वाटिका बुक करवानी पड़ती है। स्थानीय सामुदायिक भवन होने के बावजूद उसमें पर्याप्त हॉल, स्टेज आदि की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर पार्षद की ओर से नगर परिषद हाउस की बैठक में स्थानीय सामुदायिक भवन में हॉल, स्टेज के निर्माण के साथ-साथ इसके सौंदर्यकरण की मांग भी उठाई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद की ओर से हाल ही में आयोजित एफसीसी की बैठक में करीब 49 लाख रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति दी गई। अब नप की ओर से निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है।
-- स्टेज के अलावा हॉल का भी होगा निर्माण
सामुदायिक भवन सौंदर्यकरण के नाम पर परिसर में बड़े हॉल का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि समारोह में बारिश आदि आने पर पूरा कार्यक्रम इसी में संपन्न हो सके। इसके साथ-साथ आधुनिक स्टेज भी बनवाई जाएगी। सामुदायिक भवन का लेखा जोखा रखने के लिए कार्यालय के लिए कमरों का भी निर्माण करवाया जाएगा।
-- काफी लोगों को होगा फायदा
आमतौर पर वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को धर्मशाला या बैंकेट हॉल आदि किराये पर लेकर कार्यक्रम करवाने पड़ते हैं। जिससे परिवार पर अतिरिक्त भार पड़ता है। सामुदायिक भवन में सुविधाएं बढ़ने से लोग इसी में कार्यक्रम करवा सकेंगे और उन्हें बजट में भी राहत मिलेगी।
वर्जन :
वार्ड 11 स्थित सामुदायिक भवन की कायाकल्प करने के लिए फाइनेंस और कांट्रेक्ट कमेटी ने 49 लाख रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति दी जा चुकी है। जल्द ही निविदा आमंत्रित कर एजेंसी का चयन कर कार्य आदेश जारी किए जाएंगे।
-- बक्शीराम सैनी, चेयरमैन, नगर परिषद, दादरी।
Trending Videos
वार्ड 11 के पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि भगवान वाल्मीकि नगर में रहने वाले अधिकांश लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं। जिससे विवाह-शादी व अन्य कार्यक्रमों को लेकर जगह की कमी का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है या फिर महंगे दामों में वाटिका बुक करवानी पड़ती है। स्थानीय सामुदायिक भवन होने के बावजूद उसमें पर्याप्त हॉल, स्टेज आदि की व्यवस्था नहीं थी। जिस पर पार्षद की ओर से नगर परिषद हाउस की बैठक में स्थानीय सामुदायिक भवन में हॉल, स्टेज के निर्माण के साथ-साथ इसके सौंदर्यकरण की मांग भी उठाई गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद की ओर से हाल ही में आयोजित एफसीसी की बैठक में करीब 49 लाख रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति दी गई। अब नप की ओर से निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामुदायिक भवन सौंदर्यकरण के नाम पर परिसर में बड़े हॉल का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि समारोह में बारिश आदि आने पर पूरा कार्यक्रम इसी में संपन्न हो सके। इसके साथ-साथ आधुनिक स्टेज भी बनवाई जाएगी। सामुदायिक भवन का लेखा जोखा रखने के लिए कार्यालय के लिए कमरों का भी निर्माण करवाया जाएगा।
आमतौर पर वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को धर्मशाला या बैंकेट हॉल आदि किराये पर लेकर कार्यक्रम करवाने पड़ते हैं। जिससे परिवार पर अतिरिक्त भार पड़ता है। सामुदायिक भवन में सुविधाएं बढ़ने से लोग इसी में कार्यक्रम करवा सकेंगे और उन्हें बजट में भी राहत मिलेगी।
वर्जन :
वार्ड 11 स्थित सामुदायिक भवन की कायाकल्प करने के लिए फाइनेंस और कांट्रेक्ट कमेटी ने 49 लाख रुपये के एस्टीमेट को स्वीकृति दी जा चुकी है। जल्द ही निविदा आमंत्रित कर एजेंसी का चयन कर कार्य आदेश जारी किए जाएंगे।