{"_id":"68cb1101c44a0310d1032fce","slug":"dc-lifted-rubbish-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-144726-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने उठाया कचरा, कहा-खुद से करनी होगी स्वच्छता की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने उठाया कचरा, कहा-खुद से करनी होगी स्वच्छता की शुरुआत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन

उपायुक्त मुनीष नागपाल कचरे का उठान करते हुए। सरकारी प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। डीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। डीसी डॉ. नागपाल ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के नजदीक हनुमान मंदिर परिसर में सफाई की।
इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेंद्र सिंह, सेक्रेटरी एमसी गौरव शर्मा ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए झाड़ू लगाकर एवं कचरा उठाकर आमजन से स्वच्छता में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर डीसी डॉ. नागपाल ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जा सकता है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहर को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन में धारण करना जरूरी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले हमें स्वयं से करनी है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है, जो दो अक्तूबर तक चलेगा। उन्होंने इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा डालने के लिए शहर में कुछ स्थान चिह्नित किए गए हैं। हर गली से कचरा उठाने के लिए वाहन लगा रखे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाने के जिम्मेदार होगा। अभियान में संबंधित वार्डों के पार्षद, नागरिक प्रतिनिधि अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। डीसी डॉ. नागपाल ने बताया कि सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खेल विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि विभाग का सहयोग रहेगा।
वहीं, बाढड़ा उपमंडल में एसडीएम आशीष सांगवान ने प्रशासनिक अमले के साथ आमजन के सहयोग से उपमंडल को साफ-सुथरा करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर जनभागिता की आवश्यकता होगी। इसके लिए उपमंडल के नागरिक सदैव सजग हैं।

चरखी दादरी। डीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में स्वच्छता सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। डीसी डॉ. नागपाल ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के नजदीक हनुमान मंदिर परिसर में सफाई की।
इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेंद्र सिंह, सेक्रेटरी एमसी गौरव शर्मा ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए झाड़ू लगाकर एवं कचरा उठाकर आमजन से स्वच्छता में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर डीसी डॉ. नागपाल ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जा सकता है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहर को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन में धारण करना जरूरी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले हमें स्वयं से करनी है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है, जो दो अक्तूबर तक चलेगा। उन्होंने इस मौके पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा डालने के लिए शहर में कुछ स्थान चिह्नित किए गए हैं। हर गली से कचरा उठाने के लिए वाहन लगा रखे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाने के जिम्मेदार होगा। अभियान में संबंधित वार्डों के पार्षद, नागरिक प्रतिनिधि अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। डीसी डॉ. नागपाल ने बताया कि सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खेल विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि विभाग का सहयोग रहेगा।
वहीं, बाढड़ा उपमंडल में एसडीएम आशीष सांगवान ने प्रशासनिक अमले के साथ आमजन के सहयोग से उपमंडल को साफ-सुथरा करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए विशेष तौर पर जनभागिता की आवश्यकता होगी। इसके लिए उपमंडल के नागरिक सदैव सजग हैं।