{"_id":"68cb0f61024ff0345a0624f5","slug":"pm-awas-20-start-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-144739-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: पीएम आवास योजना 2.0 शुरू पिछले लाभार्थी किस्त खोज रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: पीएम आवास योजना 2.0 शुरू पिछले लाभार्थी किस्त खोज रहे
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

वार्ड 12 स्थित कबीर नगर में अधर में लटका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शुरू किया गया मकान। सं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्र परिवारों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि, उन्हें मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जा सके। दूसरी तरफ पिछली योजना के तहत चयनित 185 परिवारों का घर बनाने का सपना पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पिछली योजना के तहत कुल 1281 आवेदन आए थे। इनमें से 920 दस्तावेज की कमी के कारण रद्द कर दिए गए। इसके बाद 361 परिवारों को चयनित किया गया, जिनमें से केवल 176 घरों का निर्माण पूरा किया गया है। इनकी पूरी किस्त जारी की गई है।
185 परिवार अब भी अपनी दूसरी और तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इससे उनका घर बनाने का सपना फिलहाल अधूरा ही है। वार्ड-12 की निवासी कमला देवी ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन दो किस्तें जारी होने के बाद तीसरी किस्त को रोक दिया गया है।
इसके परिणामस्वरूप, वह अब भी अपने परिवार के साथ छत के नाम पर सीमेंट का शेड लगाकर रहने के लिए मजबूर हैं।
नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, योजना के तहत 176 मकान बनवाए गए हैं, लेकिन 185 लाभार्थी अब भी अपनी किस्तों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी के लाभार्थियों को भी उनकी किस्तें जारी की जाएंगी।

चरखी दादरी। नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्र परिवारों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि, उन्हें मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जा सके। दूसरी तरफ पिछली योजना के तहत चयनित 185 परिवारों का घर बनाने का सपना पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पिछली योजना के तहत कुल 1281 आवेदन आए थे। इनमें से 920 दस्तावेज की कमी के कारण रद्द कर दिए गए। इसके बाद 361 परिवारों को चयनित किया गया, जिनमें से केवल 176 घरों का निर्माण पूरा किया गया है। इनकी पूरी किस्त जारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
185 परिवार अब भी अपनी दूसरी और तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इससे उनका घर बनाने का सपना फिलहाल अधूरा ही है। वार्ड-12 की निवासी कमला देवी ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन दो किस्तें जारी होने के बाद तीसरी किस्त को रोक दिया गया है।
इसके परिणामस्वरूप, वह अब भी अपने परिवार के साथ छत के नाम पर सीमेंट का शेड लगाकर रहने के लिए मजबूर हैं।
नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, योजना के तहत 176 मकान बनवाए गए हैं, लेकिन 185 लाभार्थी अब भी अपनी किस्तों का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी के लाभार्थियों को भी उनकी किस्तें जारी की जाएंगी।