सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Terrorism and Pakistan got a befitting reply

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद और पाकिस्तान को मिला मुंहतोड़ जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Thu, 08 May 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
Terrorism and Pakistan got a befitting reply
ऑपरेशन सिंदूर पर जिला कार्यालय में खुशी मनाते भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता। 
loader
Trending Videos
चरखी दादरी। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महामंत्री नवीन सैनी ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा। पीएम ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के साथ न्याय है। नवीन सैनी ने कहा कि पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं।
Trending Videos


प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

चरखी दादरी। भूतपूर्व सैनिक एवं पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह मलिक ने कहा कि देश की सेना के शौर्य का डंका विश्व में बजता है। राष्ट्र की रक्षा के लिए सैनिक हर समय जान की बाजी लगाने के लिए तत्पर रहते हैं। पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से एक बार फिर सेना के तीनों अंगों के तालमेल से दुश्मनों को नेस्तानाबूद किया गया इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। यही तो देश की आन- बान व शान है जिसने कभी तिरंगे को न झुकने दिया है और न ही कभी झुकने देंगे। भूतपूर्व सैनिक बलबीर सिंह मलिक ने कहा कि संकट की घड़ी में पूर्व सैनिक आज भी निस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन



विश्व में बजा देश की सेना के शौर्य का डंका: बलबीर सिंह

चरखी दादरी। पहलगाम हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये ले लिया है। सैनिक बाहुल्य क्षेत्र चरखी दादरी के सैनिकों ने इसे मुंहतोड़ जवाब बताया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि पूरी कार्रवाई सोच-समझकर की गई, जो जरूरी थी। ऐसी कार्रवाई में टारगेट हिट करने के लिए मौसम से लेकर हवा के रुख तक का ख्याल रखा जाता है। भारतीय सेना ने ठीक ऐसा ही किया। पेश है पूर्व सैनिकों से हुई बातचीत के अंश...



- जरूरी थी जवाबी कार्रवाई, विश्व स्तर पर बजा भारत की ताकत का डंका

- सेना में करीब 30 साल तक तैनात रहा। सेवा काल के दौरान तैनाती श्रीलंका व जम्मू-कश्मीर समेत विभिन्न स्थानों पर रही। वर्ष 1999 की कारगिल की लड़ाई लड़ी थी। ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय जवाबी कार्रवाई रही। इससे आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला है। 9 ठिकाने ध्वस्त होने से आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है। इस जवाबी कार्रवाई से विश्व स्तर पर भारत की ताकत का डंका बजा है।

-राजकुमार फोगाट, रि. सूबेदार मेजर

- भारतीय सेना में 18 साल तक सेवाएं दीं और कारगिल युद्ध से कुछ समय पहले रिटायर हुआ था। पोस्टिंग श्रीलंका, कंबोडिया, सुडान, कश्मीर समेत कई स्थानों पर रही। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम घटना का बदला लिया गया है। भारत आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। 1999 में हमारी सेना ने दुर्गम रास्ते से होते हुए जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के शव लेने से इन्कार कर दिया था।

-उदय सिंह फोगाट, रिटायर्ड नायक



- इस तरह की स्ट्राइक आतंकवाद की कमर तोड़ने का काम करेगी। सोची-समझी रणनीति के तहत यह सेना का सराहनीय कदम है। वर्ष 1999 की कारगिल लड़ाई मैंने भी लड़ी है। आतंकवाद के सफाया के लिए ऐसी कार्रवाई बहुत जरूरी है। इससे आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान की कमर टूटेगी। मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई से देश व हमारी सेना की साख भी विश्व स्तर पर बढ़ी है।

-सुरेंद्र सांगवान, रिटायर्ड कैप्टन

- आतंकी सरगनाओं के ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई सराहनीय है। आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को इससे सबक मिलेगा। सर्जिकल स्ट्राइक और अब ऑपरेश्सन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना ने दिखा दिया है कि अब देश आतंकवाद और उसके पनाहगार पाकिस्तान की अमानवीय हरकतों को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व सैनिक होने के नाते कहना चाहूंगा कि सेना ने अपनी ताकत का प्रमाण दिया है।

-इंद्रजीत जांगड़ा, रिटायर्ड कैप्टन


प्रत्येक देशवासी को भारतीय सेना पर गर्व: मुंशीराम
बौंदकलां। भाजपा बौंदकलां मंडल प्रतिनिधि मुंशीराम साहू ने कहा कि हमें अपनी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है। भारतीय सेना ने दिखा दिया कि की अपनी सीमाओं की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि, समय आने पर दुश्मन के घर में घुसकर बदला लेना भी जानती है। उन्होंने कहा कि आज पहलगाम के बलिदानियों को न्याय मिला है। भाजपा कार्यकर्ता संजय बंसल मास्टर अजीत सिंह, प्रधान गौरव बंसल, वंश, रामअवतार वत्स व विकास साहू आदि ने भी सेना के शौर्य की प्रशंसा की।

ऑपरेशन सिंदूर पर व्यापारियों ने जताई खुशी
चरखी दादरी। पूर्ण मार्केट में दादरी मोबाइल एसोसिएशन प्रधान संदीप सिंह फोगाट की अगुवाई में दुकानदारों ने भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद पर किए गए हमले को सराहनीय एवं समय पर सही कदम बताया।
राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दुकानदारों ने प्रसन्नता का इजहार किया। संदीप फोगाट ने कहा कि सरकार का ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए।
प्रधान संदीप फोगाट ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा अब जरूरी हो गया है। भारतीय सेना ने दिखा दिया कि हम अब आतंकवाद से डरने वाले नहीं, घुस कर मारेंगे। अगर कोई भारत की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, तब तक सेना स्ट्राइक जारी रखे। इस दौरान टीनू साहुवास, मुकेश पैंतावास, राजेश, भज्जी, अतुल फोगाट, मोनू, भूपेश, सचिन सांगवान, मंजीत फोगाट, अनिल यादव, रमेश फोगाट आदि मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे
चरखी दादरी। ऑपरेशन सिंदूर से पूरा देश खुश है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर की अगुवाई में खुशी का इजहार किया। इस दौरान पटाखे फोड़कर खुशी जताई गई।
जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने कहा कि आतंकवाद पर सरकार व सेना का यह प्रहार न्यायसंगत है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला करते हुए 25 पर्यटकों समेत 26 मासूमों की हत्या कर दी थी। कायर आतंकवादियों ने महिलाओं के सामने उनके सुहाग और सिंदूर को उजाड़ दिया था।
उसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाफ आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाकर वीरता का परिचय दिया। अब यह नया भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राष्ट्रदीप परमार, मंडल अध्यक्ष रितू गोयल, ओमवीर महाराणा, केदारनाथ सरोहा, मुकेश बंसल, वेदपाल, मास्टर श्योराम, धर्मचंद, लीलाराम व दुष्यंत वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।


सेना का आतंकवादी ठिकानों पर हमला करना साहसिक कदम : उमेद पातुवास
बाढड़ा। हिंदुस्तान की बहादुर सेना का आतंकवादी शिविरों पर हमला करना साहसिक व जरूरी कदम है। इसके लिए देश ही नहीं, अपितु, सारा राष्ट्र उनको नमन करता है। देश में पहली बार मजबूत सरकार है, जिसने सेना को स्वयं फैसले लेने के लिए खुली छूट दी है। एक सैनिक होने के नाते वह देश के शूरवीरों के पराक्रम को सलाम करते हैं।
ये बातें विधायक उमेद पातुवास ने आमजन की समस्याएं सुनते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार आज समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठा रही है। आज देश की सीमा पर तैनात जवान की बात हो या ग्रामीण क्षेत्र के किसान की सरकार पारदर्शिता से कदम उठा रही है।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए किसी क्षेत्र में धन राशि की कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, डाॅ. अजय शर्मा भांडवा आदि मौजूद रहे।


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संगठनों ने जताई खुशी
बाढड़ा। पहलगाम घटना पर विरोधी मुल्क को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सामाजिक संगठनों ने पटाखे छोड़कर खुशी प्रकट की है। भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए।
मख्य क्रांतिकारी चौक पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीश बडेसरा की अध्यक्षता में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव शत्रु को करारा जवाब दिया है। पाक बार-बार कायराना हरकतें कर भारतीय एकता, अखंडता को कमजोर करना चाहता है। भारतीय सेना अदम्य साहस के बलबूते उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देेगी।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मास्टर चंद्रपाल सांगवान, जिला उपाध्यक्ष सपना सैन, मंडल महामंत्री सुनील पिलानिया, सरपंच राकेश बाढड़ा, रामपाल जांगड़ा, नत्थूराम बाढड़ा, जयभगवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed