{"_id":"693097477b0f32f5730bb03b","slug":"the-protest-for-the-appointment-of-tehsildar-continues-lawyers-suspend-work-in-support-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148355-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: तहसीलदार की तैनाती के लिए धरना जारी वकीलों ने वर्क सस्पेंड रख दिया समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: तहसीलदार की तैनाती के लिए धरना जारी वकीलों ने वर्क सस्पेंड रख दिया समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढड़ा। राजस्व विभाग में तहसीलदार की तैनाती की मांग के लिए भाकियू की अगुवाई में नंबरदार एसोसिएशन, अधिवक्ता संघ, स्टांप वेंडर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रखा। अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड कर धरने को समर्थन दिया।
आंदोलनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में एसडीएम से मुलाकात कर रिक्त पदों को भरने की मांग की। जल्द नियुक्ति न करने पर तहसील कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित धरने को अधिवक्ता अशोक श्योराण व नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर हंसावास ने संबोधित किया।
अशोक श्योराण ने कहा कि पिछले चार माह से तहसीलदार का पद रिक्त होने से आमजन परेशान है। इससे राजस्व, भूमि संबंधी केसों की सुनवाई तो दूर रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड या प्रमाण-पत्रों के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उपमंडल के साथ हर मामले में सौतेला व्यवहार कर रहा है। पिछले एक माह से तहसील का कामकाज ठप है। अपील के बावजूद किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उपायुक्त व एसडीएम को ज्ञापन देने के बावजूद तहसीलदार की तैनाती नहीं होने से अब किसानों के सामने धरना देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
इस मौके पर भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, अधिवक्ता अनिल मान, नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर हंसावास, हलकाध्यक्ष मानबीर काकड़ौली, अतर सिंह बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, सतबीर आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
आंदोलनकारी किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में एसडीएम से मुलाकात कर रिक्त पदों को भरने की मांग की। जल्द नियुक्ति न करने पर तहसील कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीव श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित धरने को अधिवक्ता अशोक श्योराण व नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर हंसावास ने संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अशोक श्योराण ने कहा कि पिछले चार माह से तहसीलदार का पद रिक्त होने से आमजन परेशान है। इससे राजस्व, भूमि संबंधी केसों की सुनवाई तो दूर रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड या प्रमाण-पत्रों के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उपमंडल के साथ हर मामले में सौतेला व्यवहार कर रहा है। पिछले एक माह से तहसील का कामकाज ठप है। अपील के बावजूद किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उपायुक्त व एसडीएम को ज्ञापन देने के बावजूद तहसीलदार की तैनाती नहीं होने से अब किसानों के सामने धरना देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
इस मौके पर भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, अधिवक्ता अनिल मान, नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर हंसावास, हलकाध्यक्ष मानबीर काकड़ौली, अतर सिंह बाढड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, सतबीर आदि मौजूद रहे। संवाद