{"_id":"6930971f42ea09459f013916","slug":"dadri-wrestlers-dominate-balram-bharat-kesari-dangal-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148348-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बलराम भारत केसरी दंगल में दादरी के पहलवानों का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बलराम भारत केसरी दंगल में दादरी के पहलवानों का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
भारत कुमारी नेहा सांगवान व पहलवान नवीता पुरस्कार के साथ।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। हरियाणा सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अंतर्गत दो दिसंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित बलराम भारत केसरी दंगल में दादरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
खुले दंगल में गांव आदमपुर डाढ़ी के पहलवान प्रत्यक्ष सांगवान उर्फ भोला पहलवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 74 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया और दो लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार गांव बलाली निवासी नेहा सांगवान ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में भारत कुमारी का खिताब जीता।
उन्हें डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि इनाम के रूप में मिली। गांव कलाली की नविता ने बलराम भारत केसरी खिताब में तीसरा स्थान हासिल किया। कोच सज्जन मंदोला, नरेंद्र जौंधी व नेहा सांगवान के व्यक्तिगत कोच देवेंद्र महराणा ने विजेताओं को बधाई दी है। कोच देवेंद्र ने बताया कि इस दंगल में प्रत्येक जिले से चार-चार महिला और पुरुष पहलवान आमंत्रित किए गए। इसमें 120 पहलवानों ने भाग लिया, जिनमें 55 महिला पहलवान शामिल हुई।
समापन समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक रमेश फोगाट, कोच विकास सांगवान, कोच महेंद्र फोगाट, महाबीर पहलवान बलाली, वेदपाल पहलवान खाचरौली ने विजेता पहलवानों को बधाई दी है।
Trending Videos
खुले दंगल में गांव आदमपुर डाढ़ी के पहलवान प्रत्यक्ष सांगवान उर्फ भोला पहलवान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 74 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया और दो लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार गांव बलाली निवासी नेहा सांगवान ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में भारत कुमारी का खिताब जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि इनाम के रूप में मिली। गांव कलाली की नविता ने बलराम भारत केसरी खिताब में तीसरा स्थान हासिल किया। कोच सज्जन मंदोला, नरेंद्र जौंधी व नेहा सांगवान के व्यक्तिगत कोच देवेंद्र महराणा ने विजेताओं को बधाई दी है। कोच देवेंद्र ने बताया कि इस दंगल में प्रत्येक जिले से चार-चार महिला और पुरुष पहलवान आमंत्रित किए गए। इसमें 120 पहलवानों ने भाग लिया, जिनमें 55 महिला पहलवान शामिल हुई।
समापन समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक रमेश फोगाट, कोच विकास सांगवान, कोच महेंद्र फोगाट, महाबीर पहलवान बलाली, वेदपाल पहलवान खाचरौली ने विजेता पहलवानों को बधाई दी है।