{"_id":"6597c889311753d3d70432a0","slug":"cm-flying-team-raid-fake-cheese-factory-in-vaiser-village-of-in-panipat-destroyed-food-items-2024-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: सीएम फ्लाइंग की टीम ने वैसर गांव में नकली पनीर फैक्टरी पर मारी रेड, खाद्य पदार्थ किया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: सीएम फ्लाइंग की टीम ने वैसर गांव में नकली पनीर फैक्टरी पर मारी रेड, खाद्य पदार्थ किया नष्ट
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 05 Jan 2024 02:44 PM IST
सार
डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि यह फैक्टरी करीब डेढ़ महीना से चल रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसके इनपुट मिले थे और शुक्रवार को फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी। प्रथम दृष्टा में शिकायत सत्य पाई गई, इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
सीएम फ्लाइंग की रेड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में सीएम उड़नदस्ता की टीम ने मतलोडा खंड के गांव वैसे में नकली पनीर की फैक्टरी पकड़ी है। यहां सेपरेटा दूध से पनीर तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा खीस( कच्चा दूध) से भी पनीर बना रहे थे। जिसकी क्वालिटी खाने लायक नहीं थी। टीम ने उक्त खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया है और फूड सेफ्टी विभाग ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में सीएम उड़नदस्ता की टीम ने शुक्रवार को सुबह वैसर गांव में अवैध फैक्टरी पकड़ी। यहां सेपरेटा दूध से पनीर तैयार किया जा रहा था। टीम ने इसके साथ खींस से भी पनीर बनाते हुए वहां पड़ा। उसकी क्वालिटी खाने लायक नहीं थी।
डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि यह फैक्टरी करीब डेढ़ महीना से चल रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसके इनपुट मिले थे और शुक्रवार को फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी। प्रथम दृष्टा में शिकायत सत्य पाई गई, इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में करता था पनीर की सप्लाई
फैक्टरी मलिक पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जींद, सफीदों व करनाल के ग्रामीण क्षेत्र में पनीर की सप्लाई करता था। इस मामले में थाना मतलोडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।