{"_id":"69614029d809d209df01a17c","slug":"40-year-old-pipeline-leaks-polluted-water-reaching-the-area-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146749-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: 40 साल पुरानी पाइप लाइन में लीकेज, पहुंच रहा दूषित पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: 40 साल पुरानी पाइप लाइन में लीकेज, पहुंच रहा दूषित पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में लाल बत्ती चौक पर पाइप लाइन को ठीक करते हुए कर्मचारी।
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर का विस्तार हो चुका है लेकिन आज भी लोग दूषित पानी पी रहे हैं, ये ही नहीं करीब 20 फीसदी क्षेत्र नहरी पानी की सप्लाई से वंचित है। इसके चलते अधिक टीडीएस का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ये ही नहीं शहर के आधे हिस्से में 35 से 40 साल पुरानी पाइप लाइन है। ये पाइप लाइन पानी के प्रेशर से टूट रही है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अच्छी नहीं है। सेमग्रस्त क्षेत्रों में 850 से 900 टीडीएस युक्त पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। रतिया में आज भी लोग ट्यूबवेल से सप्लाई पानी पी रहे हैं।
शहर फतेहाबाद की बात करें तो रतिया गेट, चार मरला कॉलोनी, नहर कॉलोनी, अशोक नगर, लाजपत नगर क्षेत्र में पुरानी पाइप लाइन है। ये पाइप लाइन करीब 35 से 40 साल पुरानी है। सर्दियों में प्रेशर से पाइपें लीक हो रही हैं। अंजलि कॉलोनी में भी संकट रहता है। शहर के हंस कॉलोनी में नई पाइप लाइन डाली जा चुकी है लेकिन सप्लाई पुरानी पाइप लाइन में हो रहा है। यहां पर लीकेज पर बदबूदार पानी सप्लाई होता है। वजह ये है कि गली में कुई बनी है। संवाद
सर्दी में 20 से ज्यादा लीकेज की शिकायतें
सर्दियों में पाइप लाइन लीकेज की शिकायतें बढ़ रही हैं। रोजाना 15 से 20 शिकायतें ऑनलाइन जनस्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच रही हैं। हालात ये है कि जनस्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है। लीकेज ठीक होने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है।
पानी पर नहीं भरोसा, लगे आरओ सिस्टम
शहर में बेशक नहरी पानी सप्लाई हो रही है लेकिन स्वच्छ जल के दावे पर भरोसा नहीं है। शहर के हंस कॉलोनी में ढाई हजार घरों में आरओ सिस्टम लगा है। वजह ये है कि यहां पर लीकेज के कारण दूषित पानी सप्लाई की समस्या रहती है। ये ही अन्य जगहों पर स्थिति है। अशोक नगर क्षेत्र में ट्यूबवेल पानी सप्लाई के कारण टीडीएस ज्यादा है। गांव धांगड़, चिंदड़, बड़ोपल, कुम्हारिया सेमगग्रस्त क्षेत्र होने के कारण टीडीएस ज्यादा रहता है।
पानी के लिए गए सैंपलों की स्थिति
फिजिकल केमिकल टेस्ट
क्षेत्र फिट अनफिट
फतेहाबाद 221 3
टोहाना 2 0
प्राइवेट 72 11
-
बैक्टीरियालॉजिकल
क्षेत्र फिट अनफिट
फतेहाबाद 1809 112
टोहाना 10 0
प्राइवेट 45 2
-
कॉलोनी में ट्यूबवेल का पानी सप्लाई हो रहा है। नहरी पानी की मांग की जा रही है, पाइप लाइन डाली जा चुकी है लेकिन शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते पेट संंबंधित बीमारियां रहती हैं। लोगों ने घरों में आरओ लगवा रखे हैं। -सुभाष कुमार, निवासी हरनाम सिंह कॉलोनी
-
हरनाम सिंह कॉलोनी में पानी ट्यूबवेल का सप्लाई हाे रहा है। नहरी पानी अगर शुरू होता है तो फायदा मिलेगा। शहर में शामिल होने के बाद भी दिक्कत हाे रही है।
-योगी हंसराज, पार्षद प्रतिनिधि
जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसको लेकर स्वयं सहायता समूह को जिम्मा भी दिया गया है। जहां भी पानी खराब मिलता है वहां पर लीकेज जांची जाती है। पुरानी पाइपों को बदला जा रहा है और अधिकतर जगहों पर बदला भी जा चुका है।
-डॉ.सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
दूषित पानी पीने से पेट संबंधित बीमारियां बढ़ती है। अगर पानी में टीडीएस ज्यादा है तो पथरी होने का खतरा ज्यादा रहता है। पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं।
-डॉ.मनीष टुटेजा, विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी के सैंपल लिए जाते हैं और जांच के लिए लैब में भेजा जाता है। दूषित पानी पीने से डायरिया का खतरा रहता है। जहां भी पानी खराब मिलता है तो जनस्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजी जाती है।
-डॉ.विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ
Trending Videos
शहर फतेहाबाद की बात करें तो रतिया गेट, चार मरला कॉलोनी, नहर कॉलोनी, अशोक नगर, लाजपत नगर क्षेत्र में पुरानी पाइप लाइन है। ये पाइप लाइन करीब 35 से 40 साल पुरानी है। सर्दियों में प्रेशर से पाइपें लीक हो रही हैं। अंजलि कॉलोनी में भी संकट रहता है। शहर के हंस कॉलोनी में नई पाइप लाइन डाली जा चुकी है लेकिन सप्लाई पुरानी पाइप लाइन में हो रहा है। यहां पर लीकेज पर बदबूदार पानी सप्लाई होता है। वजह ये है कि गली में कुई बनी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी में 20 से ज्यादा लीकेज की शिकायतें
सर्दियों में पाइप लाइन लीकेज की शिकायतें बढ़ रही हैं। रोजाना 15 से 20 शिकायतें ऑनलाइन जनस्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच रही हैं। हालात ये है कि जनस्वास्थ्य विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है। लीकेज ठीक होने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है।
पानी पर नहीं भरोसा, लगे आरओ सिस्टम
शहर में बेशक नहरी पानी सप्लाई हो रही है लेकिन स्वच्छ जल के दावे पर भरोसा नहीं है। शहर के हंस कॉलोनी में ढाई हजार घरों में आरओ सिस्टम लगा है। वजह ये है कि यहां पर लीकेज के कारण दूषित पानी सप्लाई की समस्या रहती है। ये ही अन्य जगहों पर स्थिति है। अशोक नगर क्षेत्र में ट्यूबवेल पानी सप्लाई के कारण टीडीएस ज्यादा है। गांव धांगड़, चिंदड़, बड़ोपल, कुम्हारिया सेमगग्रस्त क्षेत्र होने के कारण टीडीएस ज्यादा रहता है।
पानी के लिए गए सैंपलों की स्थिति
फिजिकल केमिकल टेस्ट
क्षेत्र फिट अनफिट
फतेहाबाद 221 3
टोहाना 2 0
प्राइवेट 72 11
-
बैक्टीरियालॉजिकल
क्षेत्र फिट अनफिट
फतेहाबाद 1809 112
टोहाना 10 0
प्राइवेट 45 2
-
कॉलोनी में ट्यूबवेल का पानी सप्लाई हो रहा है। नहरी पानी की मांग की जा रही है, पाइप लाइन डाली जा चुकी है लेकिन शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते पेट संंबंधित बीमारियां रहती हैं। लोगों ने घरों में आरओ लगवा रखे हैं। -सुभाष कुमार, निवासी हरनाम सिंह कॉलोनी
-
हरनाम सिंह कॉलोनी में पानी ट्यूबवेल का सप्लाई हाे रहा है। नहरी पानी अगर शुरू होता है तो फायदा मिलेगा। शहर में शामिल होने के बाद भी दिक्कत हाे रही है।
-योगी हंसराज, पार्षद प्रतिनिधि
जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसको लेकर स्वयं सहायता समूह को जिम्मा भी दिया गया है। जहां भी पानी खराब मिलता है वहां पर लीकेज जांची जाती है। पुरानी पाइपों को बदला जा रहा है और अधिकतर जगहों पर बदला भी जा चुका है।
-डॉ.सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
दूषित पानी पीने से पेट संबंधित बीमारियां बढ़ती है। अगर पानी में टीडीएस ज्यादा है तो पथरी होने का खतरा ज्यादा रहता है। पानी को उबालकर ठंडा करके पीएं।
-डॉ.मनीष टुटेजा, विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी के सैंपल लिए जाते हैं और जांच के लिए लैब में भेजा जाता है। दूषित पानी पीने से डायरिया का खतरा रहता है। जहां भी पानी खराब मिलता है तो जनस्वास्थ्य विभाग को सूचना भेजी जाती है।
-डॉ.विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ