{"_id":"6961404b739b76f7ed02e237","slug":"lakhs-stolen-from-the-house-of-a-sports-department-clerk-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-146774-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: खेल विभाग के क्लर्क के घर लाखों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: खेल विभाग के क्लर्क के घर लाखों की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टोहाना। शहर की मास्टर कालोनी निवासी खेल विभाग में क्लर्क सुरेश कुमार के मकान से चोर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चुराकर ले गया है। मकान मालिक ने इसकी शिकायत शहर पुलिस को दे दी है, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में खेल विभाग कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों के कारण बच्चे अपने नानी के घर पानीपत के नैन गांव में गए हुए हैं। इस कारण वह ड्यूटी करने के बाद 7 जनवरी को फतेहाबाद में रुक गया था। जब वह 8 जनवरी को घर वापस आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
उसने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने के जेवरात जिसमे तीन तोले के दो जोड़ी टॉप्स, 1.5 तोले की दो अंगूठी, 5 ग्राम सोने का लॉकेट, 30 तोले की चांदी की चार जोड़ी पाजेब, 7 जोड़ी चुटकी, बच्चों के तीन तोले के चांदफूल, दस ग्राम का चांदी का सिक्का और दो हजार की नकदी चुराकर ले गया है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में खेल विभाग कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों के कारण बच्चे अपने नानी के घर पानीपत के नैन गांव में गए हुए हैं। इस कारण वह ड्यूटी करने के बाद 7 जनवरी को फतेहाबाद में रुक गया था। जब वह 8 जनवरी को घर वापस आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने के जेवरात जिसमे तीन तोले के दो जोड़ी टॉप्स, 1.5 तोले की दो अंगूठी, 5 ग्राम सोने का लॉकेट, 30 तोले की चांदी की चार जोड़ी पाजेब, 7 जोड़ी चुटकी, बच्चों के तीन तोले के चांदफूल, दस ग्राम का चांदी का सिक्का और दो हजार की नकदी चुराकर ले गया है।