{"_id":"696140868c0399663005960a","slug":"the-rejuvenation-team-raised-questions-about-the-womens-ward-and-opd-system-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-146760-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कायाकल्प टीम ने महिला वार्ड व ओपीडी व्यवस्था पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कायाकल्प टीम ने महिला वार्ड व ओपीडी व्यवस्था पर उठाए सवाल
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भिवानी से पहुंची निरीक्षण टीम ने नागरिक अस्पताल फतेहाबाद की व्यवस्थाओं की माइक्रो लेवल पर जांच की। सुबह से दोपहर तक करीब पांच घंटे चले निरीक्षण में टीम ने महिला वार्ड, प्रयोगशाला, दवा वितरण केंद्र, ओपीडी यूनिट, रिकार्ड रूम, आपातकालीन शाखा, मुख्य परिसर और शौचालय तक हर व्यवस्था पर बारीकी से जांच की गई।
टीम ने अपनी प्राथमिक टिप्पणियों में कहा कि सफाई व्यवस्था पहले की तुलना में स्पष्ट रूप से सुधरी है, लेकिन महिला वार्ड की स्थिति और ओपीडी संचालन जैसी बुनियादी जरूरतों पर अस्पताल को अभी और काम करने की जरूरत है।
निरीक्षण दल में भिवानी से आई डाॅ. अनीता और डाॅ. अजय कुमार शामिल रहे। टीम के साथ फतेहाबाद की ओर से स्वास्थ्य कर्मी में विनोद कुमारी, सुमित्रा और रामरती की टीम मौजूद रही। सभी सदस्यों ने तीन भागों में बंटकर अस्पताल की संरचना, मरीजों को मिलने वाली सेवा और रिकॉर्ड की स्थिति का वास्तविक मूल्यांकन किया।
साल 2021 में मिला था अवॉर्ड : साल 2021 में जिला मुख्यालय के नागरिक अस्पताल को राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद अब व्यवस्था सुधरने के बाद दोबारा अवॉर्ड मिलने की उम्मीद है। पिछले चार सालों से लगातार निरीक्षण टीम इस राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम से जिला मुख्यालय के अस्पताल को पूरे अंक नहीं मिलने से बाहर हाे जाता था।
Trending Videos
टीम ने अपनी प्राथमिक टिप्पणियों में कहा कि सफाई व्यवस्था पहले की तुलना में स्पष्ट रूप से सुधरी है, लेकिन महिला वार्ड की स्थिति और ओपीडी संचालन जैसी बुनियादी जरूरतों पर अस्पताल को अभी और काम करने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण दल में भिवानी से आई डाॅ. अनीता और डाॅ. अजय कुमार शामिल रहे। टीम के साथ फतेहाबाद की ओर से स्वास्थ्य कर्मी में विनोद कुमारी, सुमित्रा और रामरती की टीम मौजूद रही। सभी सदस्यों ने तीन भागों में बंटकर अस्पताल की संरचना, मरीजों को मिलने वाली सेवा और रिकॉर्ड की स्थिति का वास्तविक मूल्यांकन किया।
साल 2021 में मिला था अवॉर्ड : साल 2021 में जिला मुख्यालय के नागरिक अस्पताल को राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद अब व्यवस्था सुधरने के बाद दोबारा अवॉर्ड मिलने की उम्मीद है। पिछले चार सालों से लगातार निरीक्षण टीम इस राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम से जिला मुख्यालय के अस्पताल को पूरे अंक नहीं मिलने से बाहर हाे जाता था।