{"_id":"69613f0b888877aebd0edfd9","slug":"42-cscs-in-the-district-were-closed-after-irregularities-were-found-during-verification-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146754-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जिले के 42 सीएससी को किया बंद, वेरिफिकेशन के दौरान मिली गड़बड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जिले के 42 सीएससी को किया बंद, वेरिफिकेशन के दौरान मिली गड़बड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। मानकों को पूरा न करने वाले कॉमन सर्विस सेंटरों पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। केंद्रों पर रेट लिस्ट और योजनाओं संबंधित बैनर न लगाने पर 42 सीएससी पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने 42 सीएससी को बंद कर दिया है और नोटिस जारी किया है। जिला प्रबंधक सीएससी ने केंद्रों का निरीक्षण किया तो खामियां मिलीं। इसके चलते कार्रवाई की गई है।
जिले में 1970 सीएससी है और इसमें 850 एक्टिव मोड में है। अधिकारियों का कहना है कि मानकों पर खरा उतरने के बाद ही संबंधित सीएससी खोली जा सकेंगी। लेकिन इस पहले टीम निरीक्षण करेगी। जिला प्रबंधक शिल्पा नारंग ने बताया कि आम नागरिकों को पारदर्शी एवं विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
इसी उद्देश्य से सीएससी पर अनियमितता के आधार पर कार्रवाई की गई है। जिले के सभी सीएससी सेंटरों का भौतिक व दस्तावेजी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। वर्तमान में यह प्रक्रिया लगातार जारी है और प्रत्येक सेंटर को तय मानकों के अनुरूप जांचा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
जिले में 1970 सीएससी है और इसमें 850 एक्टिव मोड में है। अधिकारियों का कहना है कि मानकों पर खरा उतरने के बाद ही संबंधित सीएससी खोली जा सकेंगी। लेकिन इस पहले टीम निरीक्षण करेगी। जिला प्रबंधक शिल्पा नारंग ने बताया कि आम नागरिकों को पारदर्शी एवं विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी उद्देश्य से सीएससी पर अनियमितता के आधार पर कार्रवाई की गई है। जिले के सभी सीएससी सेंटरों का भौतिक व दस्तावेजी वेरिफिकेशन किया जा रहा है। वर्तमान में यह प्रक्रिया लगातार जारी है और प्रत्येक सेंटर को तय मानकों के अनुरूप जांचा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।