{"_id":"69273ef3cdd33427e10046da","slug":"a-woman-in-pain-broke-down-in-tears-when-she-was-denied-medication-the-councillor-wiped-her-tears-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144278-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दर्द से कराह रही महिला को नहीं मिली दवा तो फूटकर रोई, पार्षद ने पोंछे आंसू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दर्द से कराह रही महिला को नहीं मिली दवा तो फूटकर रोई, पार्षद ने पोंछे आंसू
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के अशोक नगर स्थित अर्बन पीएचसी में दवाई न मिलने पर रोती बुजुर्ग महिला।
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के अर्बन पीएचसी में बुधवार सुबह उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को न तो डॉक्टर मिला और न ही फार्मेसी ऑफिसर मिल पाया। यहां तक लैब तकनीशियन भी नहीं था। करीब 75 साल की दर्द से कराहती महिला को दवाई नहीं मिली तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी। मौके पर मौजूद पार्षद सुभाष नायक ने आंसू पोंछे और दवाई उपलब्ध करवाई।
पीएचसी में डॉक्टर व अन्य स्टाफ न होने पर मौके पर पहुंचे पार्षद सुभाष नायक, चंद्रभान और मनोनीत पार्षद जगदीश ने सिविल सर्जन डॉ.बुधराम को शिकायत भेजी है। सीएमओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट मांगी है। पार्षदों ने बताया कि अर्बन पीएचसी में स्टाफ नहीं आता है और डॉक्टर के न होने पर अस्थायी व्यवस्था भी नहीं की जा रही है।
बुधवार को दवाई लेने पहुंचे मरीजों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर नहीं और न ही फार्मेसी ऑफिसर है और लैब तकनीशियन भी मौजूद नहीं है। पूछने पर बताया गया कि चार एएनएम की ड्यूटी कैंप में लगी है, डॉक्टर छुट्टी पर है। मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स भी दूसरे कमरे में मौजूद थी जो कि यहां आने वाले मरीजों को नहीं संभाल रही है। मरीजों को दवाई भी प्रशिक्षु दे रहा है।
एक ही डॉक्टर वह भी अनुबंध पर अर्बन पीएचसी पर एक डॉक्टर का पद है लेकिन यहां पर स्थायी नियुक्ति नहीं है। विभाग की तरफ से अनुबंध पर डॉक्टर की नियुक्ति कर रखी है।
Trending Videos
पीएचसी में डॉक्टर व अन्य स्टाफ न होने पर मौके पर पहुंचे पार्षद सुभाष नायक, चंद्रभान और मनोनीत पार्षद जगदीश ने सिविल सर्जन डॉ.बुधराम को शिकायत भेजी है। सीएमओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट मांगी है। पार्षदों ने बताया कि अर्बन पीएचसी में स्टाफ नहीं आता है और डॉक्टर के न होने पर अस्थायी व्यवस्था भी नहीं की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दवाई लेने पहुंचे मरीजों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर नहीं और न ही फार्मेसी ऑफिसर है और लैब तकनीशियन भी मौजूद नहीं है। पूछने पर बताया गया कि चार एएनएम की ड्यूटी कैंप में लगी है, डॉक्टर छुट्टी पर है। मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स भी दूसरे कमरे में मौजूद थी जो कि यहां आने वाले मरीजों को नहीं संभाल रही है। मरीजों को दवाई भी प्रशिक्षु दे रहा है।
एक ही डॉक्टर वह भी अनुबंध पर अर्बन पीएचसी पर एक डॉक्टर का पद है लेकिन यहां पर स्थायी नियुक्ति नहीं है। विभाग की तरफ से अनुबंध पर डॉक्टर की नियुक्ति कर रखी है।