{"_id":"69273e0a313cf1ba090ef6df","slug":"accused-arrested-with-102-kg-poppy-husk-on-uklana-road-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-144295-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: उकलाना रोड पर 10.2 किलो चूरा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: उकलाना रोड पर 10.2 किलो चूरा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भूना। सीआईए रतिया टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10.2 किलो चूरा पोस्त बरामद कर एक आरोपी गुलाब सिंह निवासी अरनो, जिला पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काफी मात्रा में चूरा पोस्त गांव सनियाना क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत रणनीति बनाकर संदिग्ध स्थान पर नाका लगाया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काफी मात्रा में चूरा पोस्त गांव सनियाना क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत रणनीति बनाकर संदिग्ध स्थान पर नाका लगाया। कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन