{"_id":"69653c142644d7b6920ea6ad","slug":"chuli-bagdiyans-team-won-the-thrilling-cricket-match-by-one-run-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146909-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रोमांचक क्रिकेट मैच में एक रन से जीती चूली बागड़ियान की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रोमांचक क्रिकेट मैच में एक रन से जीती चूली बागड़ियान की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम को सम्मानित करते हुए आयोजक स्त्रोत आयोजक
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहीद ए आजम भगत सिंह क्रिकेट क्लब ढाणी ईशर की ओर से आयोजित 33वीं क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। 10 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की 64 टीमों ने भाग लिया।
सेमीफाइनल में चूली बगड़ियान ने तामसपुरा को 7 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लहराकलां पंजाब ने अयालकी को 8 रन से मात दी। फाइनल चूली बगड़ियान और लहराकलां के बीच हुआ। इसमें चूली बगड़ियान ने एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चूली बगड़ियान ने 59 रन बनाए, जिसके बाद लहराकलां की टीम 58 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम को 41,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई, जबकि रनरअप टीम को 25,000 रुपये और ट्रॉफी मिली।
मैन ऑफ द सीरीज को 5,100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को 2,100 रुपये और ट्रॉफी दी गई। मैच का शुभारंभ जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि एडवोकेट सुभाष खिचड़ ने किया, जबकि समापन ढाणी ईशर के सरपंच मोहित खिचड़ और ब्लॉक समिति सदस्य सरदार दरबारा सिंह ने किया।
Trending Videos
सेमीफाइनल में चूली बगड़ियान ने तामसपुरा को 7 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लहराकलां पंजाब ने अयालकी को 8 रन से मात दी। फाइनल चूली बगड़ियान और लहराकलां के बीच हुआ। इसमें चूली बगड़ियान ने एक रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले बल्लेबाजी करते हुए चूली बगड़ियान ने 59 रन बनाए, जिसके बाद लहराकलां की टीम 58 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम को 41,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई, जबकि रनरअप टीम को 25,000 रुपये और ट्रॉफी मिली।
मैन ऑफ द सीरीज को 5,100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को 2,100 रुपये और ट्रॉफी दी गई। मैच का शुभारंभ जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि एडवोकेट सुभाष खिचड़ ने किया, जबकि समापन ढाणी ईशर के सरपंच मोहित खिचड़ और ब्लॉक समिति सदस्य सरदार दरबारा सिंह ने किया।