{"_id":"69653dc0cfcf40573d03503c","slug":"will-give-the-message-of-equality-on-daughters-first-lohri-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-146886-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बेटियों की पहली लोहड़ी पर देंगे समानता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बेटियों की पहली लोहड़ी पर देंगे समानता का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
अपनी पहली लोहडी मनाने वाली नव विवाहित जोडा हिमांशु व सोनम।
विज्ञापन
टोहाना। क्षेत्र में लोहड़ी पर्व इस बार उल्लास और सामाजिक संदेश के साथ मनाया जा रहा है। नवविवाहित जोड़े और परिवार पहली लोहड़ी को केवल उत्सव नहीं, बल्कि बेटियों को समान अवसर देने के प्रतीक रूप में मना रहे हैं। वहीं पर्व को लेकर बाजारों में रौनक है। इसको लेकर घरों में तैयारियां जोरों पर चल रही है।
शहर के नया बाजार निवासी कमलेश रानी ने बताया कि उनके बेटे चिराग बत्रा और बहू दिव्या अपनी बेटी रियांशी की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में बेटा चक्ष भी है, जबकि दूसरे बेटे हनी का भी एक बेटा है। चिराग ने कहा कि समाज में अक्सर बेटों को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
ऐसे आयोजनों से समानता और सम्मान की भावना मजबूत होती है। वहीं नवविवाहित हिमांशु अपनी पत्नी सोनम के साथ पहली लोहड़ी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली लोहड़ी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। इसकी एक सप्ताह से तैयारियां चल रही हैं। लोहड़ी पर्व टोहाना में परंपरा के साथ सकारात्मक सामाजिक बदलाव का प्रतीक बनता नजर आ रहा है।
Trending Videos
शहर के नया बाजार निवासी कमलेश रानी ने बताया कि उनके बेटे चिराग बत्रा और बहू दिव्या अपनी बेटी रियांशी की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में बेटा चक्ष भी है, जबकि दूसरे बेटे हनी का भी एक बेटा है। चिराग ने कहा कि समाज में अक्सर बेटों को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे आयोजनों से समानता और सम्मान की भावना मजबूत होती है। वहीं नवविवाहित हिमांशु अपनी पत्नी सोनम के साथ पहली लोहड़ी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली लोहड़ी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। इसकी एक सप्ताह से तैयारियां चल रही हैं। लोहड़ी पर्व टोहाना में परंपरा के साथ सकारात्मक सामाजिक बदलाव का प्रतीक बनता नजर आ रहा है।

अपनी पहली लोहडी मनाने वाली नव विवाहित जोडा हिमांशु व सोनम।