{"_id":"68c5b1d5628cd03c070a8179","slug":"demand-for-immediate-relief-on-damage-caused-by-rain-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-140239-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बारिश से नुकसान पर जल्द राहत की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बारिश से नुकसान पर जल्द राहत की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन

फतेहाबाद। बैठक में किसानों की मांगों को लेकर चर्चा करते किसान सभा के पदाधिकारी। संगठन
विज्ञापन
फतेहाबाद। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक शहीद उधम सिंह भवन में सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता पतराम ढाणी ईशर ने की जबकि संचालन सचिव ओमप्रकाश फगेड़िया ने संभाला। जिला उपप्रधान जगतार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि जिले के कई गांवों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। इस कारण खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। साथ ही कई गांवों में गरीब परिवारों के मकानों की छतें गिर गईं और दीवारों में दरारें आ गईं हैं। किसान सभा उपप्रधान धर्मपाल कुम्हारिया ने बताया कि बड़ोपल, चिंदड़, धारणिया, कुम्हारिया, भूथन कलां, बीघड़, खारा खेड़ी, खजूरी, मोहम्मदपुर रोही, धांगड़ जैसे गांवों में नरमा, कपास, मूंग, गवार, धान, सब्जी और हरे चारे की फसलें बड़े पैमाने पर नष्ट हो गई हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को डीसी कार्यालय के सामने किसान व मजदूर प्रदर्शन करेंगे। किसान सभा ने मांग की है कि नष्ट हुई फसलों का मुआवजा कम से कम 50 हजार प्रति एकड़ दिया जाए। सरकार की ओर से घोषित 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा अपर्याप्त है। इसके अलावा मकानों की छत गिरने वाले परिवारों को एक लाख रुपये की राहत दी जाए।
इसके अलावा मजदूर परिवारों के लिए भी 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की गई। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द राहत नहीं मिली तो प्रदेश में बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। बैठक में कृष्ण ज्याणी, हरि सिंह ढाका, अजयपाल बीघड़, हरफूल सिंह, दरिया सिंह कुम्हारिया आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि जिले के कई गांवों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। इस कारण खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। साथ ही कई गांवों में गरीब परिवारों के मकानों की छतें गिर गईं और दीवारों में दरारें आ गईं हैं। किसान सभा उपप्रधान धर्मपाल कुम्हारिया ने बताया कि बड़ोपल, चिंदड़, धारणिया, कुम्हारिया, भूथन कलां, बीघड़, खारा खेड़ी, खजूरी, मोहम्मदपुर रोही, धांगड़ जैसे गांवों में नरमा, कपास, मूंग, गवार, धान, सब्जी और हरे चारे की फसलें बड़े पैमाने पर नष्ट हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर को डीसी कार्यालय के सामने किसान व मजदूर प्रदर्शन करेंगे। किसान सभा ने मांग की है कि नष्ट हुई फसलों का मुआवजा कम से कम 50 हजार प्रति एकड़ दिया जाए। सरकार की ओर से घोषित 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा अपर्याप्त है। इसके अलावा मकानों की छत गिरने वाले परिवारों को एक लाख रुपये की राहत दी जाए।
इसके अलावा मजदूर परिवारों के लिए भी 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की गई। किसान सभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द राहत नहीं मिली तो प्रदेश में बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। बैठक में कृष्ण ज्याणी, हरि सिंह ढाका, अजयपाल बीघड़, हरफूल सिंह, दरिया सिंह कुम्हारिया आदि मौजूद रहे।