{"_id":"68f914fbeb320b378b02ec43","slug":"despite-the-sps-advisory-fuel-was-poured-into-a-vehicle-without-a-number-plate-and-the-driver-fled-without-paying-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-142423-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: एसपी की एडवाइजरी बाद भी बिना नंबर गाड़ी में डाला तेल, रुपये दिए बिना भागा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: एसपी की एडवाइजरी बाद भी बिना नंबर गाड़ी में डाला तेल, रुपये दिए बिना भागा चालक
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के सिरसा रोड पर मंगलवार रात को पंप पर तेल डलवाकर चालक मौके भाग गया। साढ़े तीन हजार रुपये का तेल डलवाया गया लेकिन रुपये नहीं दिए गए। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ये हालात तब है जबकि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बिना नंबर प्लेट गाड़ी वालों को तेल न डालने को लेकर निर्देश दिए थे। पंप पर जो तेल डलवाकर भागा है उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। पंप कारिंदों का कहना है कि नई गाड़ी थी और उस पर नंबर नहीं था।
इंदोरा पट्रोल पंप के मैनेजर नीरज मिश्रा ने बताया कि रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर गाड़ी आई। सेल्समैन सुखदेव को साढ़े तीन हजार रुपये का तेल डालने के लिए कहा गया। सेल्समैन ने तेल डालकर नोजल बंद की इतने में तो चालक गाड़ी लेकर भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस ने जांच की है।
-
फोटो नंबर 46

Trending Videos
इंदोरा पट्रोल पंप के मैनेजर नीरज मिश्रा ने बताया कि रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर गाड़ी आई। सेल्समैन सुखदेव को साढ़े तीन हजार रुपये का तेल डालने के लिए कहा गया। सेल्समैन ने तेल डालकर नोजल बंद की इतने में तो चालक गाड़ी लेकर भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस ने जांच की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
फोटो नंबर 46