Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
A major theft at a showroom in Fatehabad was uncovered, and clothes worth lakhs of rupees were recovered.
{"_id":"68fa035ced3a6670d70be88c","slug":"video-a-major-theft-at-a-showroom-in-fatehabad-was-uncovered-and-clothes-worth-lakhs-of-rupees-were-recovered-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में शोरूम में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश,लाखों रुपये के कपड़े बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में शोरूम में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश,लाखों रुपये के कपड़े बरामद
सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गांव माजरा स्थित एक कपड़ों के शोरूम में हुई लाखों रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए चोरीशुदा माल बरामद कर लिया है।
मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2025 की रात को गांव माजरा में स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़ों के शोरूम में लाखों रुपये के तैयार कपड़ों की चोरी की घटना सामने आई थी।
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए टीम को जांच सौंपी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर गहन जांच प्रारंभ की। पुलिस टीम ने दो संदिग्ध को काबू कर लिया गया तथा चोरी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी में शामिल अन्य साथियों के नाम और ठिकानों का खुलासा किया।
तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गंगोह क्षेत्र में दबिश दी और वहां से लाखों रुपये मूल्य के लेडीज़ सूट व कपड़े बरामद किए। बरामद किया गया माल वही था, जो उक्त शोरूम से चोरी किया गया था। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह विभिन्न जिलों में दुकानों और शोरूमों को निशाना बनाता था।
गिरोह के सदस्य पहले इलाके की रेकी करते और फिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे। फतेहाबाद पुलिस ने इस चोरी के तार अन्य जिलों से जुड़े होने की भी संभावना जताई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।