Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Tohana's Manvi Bishnoi will participate in the national level boxing competition in Tohana, Fatehabad.
{"_id":"68fa037d5961fba9750da1e6","slug":"video-tohanas-manvi-bishnoi-will-participate-in-the-national-level-boxing-competition-in-tohana-fatehabad-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी टोहाना की मानवी बिश्नोई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी टोहाना की मानवी बिश्नोई
बजरंगबली बॉक्सिंग अकैडमी की बॉक्सर मानवी बिश्नोई का अंडर-17 गर्ल्स स्कूल नेशनल गेम -42 किलोग्राम में चयन हुआ। जानकारी देते हुए बजरंगबली बॉक्सिंग अकैडमी संचालक विनय वर्मा और बॉक्सिंग कोच महेश कुमार डांगरा ने बताया कि 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर को अंबाला के पुलिस डी ए वी स्कूल में संपन्न हुई डी ए वी जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मानवी बिश्नोई ने -42 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था ।इसके बाद अब बॉक्सर मानवी बिश्नोई 28 नवंबर से 3 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में संपन्न होने वाली स्कूल नेशनल गेम में भाग लेगी।
बजरंग मॉडल स्कूल के संस्थापक विनय वर्मा ने बताया कि मानवी बिश्नोई को बचपन से ही खेलकूद में रुचि रही है वह पिछले 3 साल से बॉक्सिंग का अभ्यास सुबह और शाम बजरंगबली बॉक्सिंग अकादमी में नियमित रूप से कर रही है मानवी के पिताजी टोहाना में ही अपना प्राइवेट बिजनेस करते हैं जो कि गांव ठरवा के मूल निवासी है।
इस मौके पर मानवी बिश्नोई का अकादमी में पहुंचने पर फूलमाले और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर बजरंग मॉडल स्कूल संस्थापक विनय वर्मा, महेश बॉक्सिंग कोच डांगरा ,संदीप बिश्नोई ठरवा, संजय बिश्नोई ठरवा, मनजोत सिंह टोहाना महेंद्र बिश्नोई किसान मेडिकल भूवान, उग्रसेन सिहाग पारता,आशीष बॉक्सिंग कोच डांगरा,राहुल बॉक्सिंग कोच डांगरा, ज्योति वर्मा बॉक्सिंग कोच टोहाना आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।