{"_id":"68c5ae9973288f1e8307e3c8","slug":"dpe-arrested-for-raping-a-minor-player-coach-absconding-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-140255-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नाबालिग खिलाड़ी से कुकर्म का आरोप डीपीई गिरफ्तार, कोच फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नाबालिग खिलाड़ी से कुकर्म का आरोप डीपीई गिरफ्तार, कोच फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

भूना पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ डीपीई राजेश कुमार।
विज्ञापन
भूना। क्षेत्र स्थित एक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे किशोर (11) के साथ यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डीपीई राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कोच जसमेर श्योराण फरार है। पुलिस ने दोनों पर पॉक्सो एक्ट अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी डीपीई राजेश को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं फरार कोच जसमेर की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि किशोर के पिता की शिकायत दी थी उनका बेटा पिछले छह महीनों से क्षेत्र स्थित एक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था, जहां डीपीई राजेश कुमार ने उसके साथ कई बार कुकर्म किया। जब बच्चे ने इस बारे में किसी को बताने की कोशिश की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
परिजनों के अनुसार, कोच जसमेर और डीपीई मिलकर बच्चे को डराते-धमकाते रहे कि वह किसी को कुछ न बताए। वहीं, आरोपी डीपीई ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है।
डीपीई पर चल रही विभागीय जांच
आरोपी डीपीई राजेश और कोच जसमेर के खिलाफ पहले भी खिलाड़ियों की उम्र कम दिखाकर उन्हें खेलने के लिए भेजने पर विभागीय जांच चल रही है। हालांकि, उस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे, लेकिन अब नाबालिग के गंभीर आरोपों ने खेल जगत और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। डीपीई पक्ष की ओर से पुलिस पर हर एंगल से जांच नही करने के बजाय उनको आनन-फानन और दबाव में गिरफ्तार करने का आरोप लगाए जा रहे हैं।
-- -- -- -- -
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहित उर्फ चिन्ना निवासी वार्ड 15, भगत सिंह कॉलोनी, फतेहाबाद व मोहन उर्फ बाबा निवासी वार्ड 6, गोशाला रोड, फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। करीब एक माह पहले इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित बरामद किया। इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। संवाद

Trending Videos
पुलिस ने आरोपी डीपीई राजेश को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं फरार कोच जसमेर की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि किशोर के पिता की शिकायत दी थी उनका बेटा पिछले छह महीनों से क्षेत्र स्थित एक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था, जहां डीपीई राजेश कुमार ने उसके साथ कई बार कुकर्म किया। जब बच्चे ने इस बारे में किसी को बताने की कोशिश की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, कोच जसमेर और डीपीई मिलकर बच्चे को डराते-धमकाते रहे कि वह किसी को कुछ न बताए। वहीं, आरोपी डीपीई ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है।
डीपीई पर चल रही विभागीय जांच
आरोपी डीपीई राजेश और कोच जसमेर के खिलाफ पहले भी खिलाड़ियों की उम्र कम दिखाकर उन्हें खेलने के लिए भेजने पर विभागीय जांच चल रही है। हालांकि, उस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे, लेकिन अब नाबालिग के गंभीर आरोपों ने खेल जगत और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। डीपीई पक्ष की ओर से पुलिस पर हर एंगल से जांच नही करने के बजाय उनको आनन-फानन और दबाव में गिरफ्तार करने का आरोप लगाए जा रहे हैं।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहित उर्फ चिन्ना निवासी वार्ड 15, भगत सिंह कॉलोनी, फतेहाबाद व मोहन उर्फ बाबा निवासी वार्ड 6, गोशाला रोड, फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। करीब एक माह पहले इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित बरामद किया। इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। संवाद