{"_id":"6973baccf9876f92f70401bf","slug":"haryana-won-5-medals-in-khelo-india-winter-games-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147485-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा ने 5 पदक जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा ने 5 पदक जीते
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। खेलो इंडिया विंटर गेम्स में विजेता हरियाणा के खिलाड़ीस्त्रोत आयोजक
- फोटो : रसूलपुर पुलिस से मुठभेड़ में घायल आरोपी शेषपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। लेह-लद्दाख के मैदानों में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। आइस फिगर स्केटिंग स्पर्धा में शानदार खेल दिखाते हुए खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद के अग्रवाल कॉलोनी निवासी और डीएवी स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थी 14 वर्षीय कपिश कौशिक ने नोविस पुरुष वर्ग में रजत पदक जीता। हरियाणा की हिया अदलखा ने नोविस महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। वहीं गौरी राय ने एडवांस महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसी तरह चेल्सी सिंह ने एडवांस महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि जतिन सहरावत ने एडवांस पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के प्रधान बिजेंद्र लोहान और महासचिव दीपक कोहर ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद के अग्रवाल कॉलोनी निवासी और डीएवी स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थी 14 वर्षीय कपिश कौशिक ने नोविस पुरुष वर्ग में रजत पदक जीता। हरियाणा की हिया अदलखा ने नोविस महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। वहीं गौरी राय ने एडवांस महिला वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह चेल्सी सिंह ने एडवांस महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि जतिन सहरावत ने एडवांस पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के प्रधान बिजेंद्र लोहान और महासचिव दीपक कोहर ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।