{"_id":"6973b82b3b7f87e8820bd3c7","slug":"villagers-argue-with-the-driver-over-the-non-stop-roadways-bus-stoppage-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-147527-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रोडवेज बस का ठहराव न होने पर ग्रामीणों की चालक से बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रोडवेज बस का ठहराव न होने पर ग्रामीणों की चालक से बहस
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
गांव बड़ोपल की सड़क पर रात के समय बस न रोकने को लेकर कर्मचारियों से बात करते हुए ग्रामीण। सोशल
विज्ञापन
फतेहाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर स्थित गांव बड़ोपल में बस स्टॉप पर बसों के न रुकने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने वीरवार रात को फिर विरोध जताया, जब झज्जर डिपो के बस चालक ने निर्धारित स्टॉपेज होने के बावजूद बस को नहीं रोका और पुल के ऊपर से ले गया।
इसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। वहां पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। ग्रामीणों के अनुसार, वीरवार रात को बस में हिसार से कुछ यात्री सवार हुए थे, परिचालक की ओर से गांव बड़ोपल की टिकट काट कर दी गई, लेकिन वह बस को पुल के ऊपर से ले गया। इस पर यात्रियों ने परिचालक को कहा कि बस का स्टॉप नीचे की ओर बना हुआ है।
इसके बाद वहां पर गांव के अन्य लाेग भी इकट्ठा हो गए और बस के आगे खड़े हो गए। उन्होंने परिचालक को बताया कि बस स्टॉप पर काफी सवारियां खड़ी है, रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी की वजह से वह काफी परेशान हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चालक जान बूझकर बस को ऊपर से ले जाते हैं।
Trending Videos
इसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। वहां पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। ग्रामीणों के अनुसार, वीरवार रात को बस में हिसार से कुछ यात्री सवार हुए थे, परिचालक की ओर से गांव बड़ोपल की टिकट काट कर दी गई, लेकिन वह बस को पुल के ऊपर से ले गया। इस पर यात्रियों ने परिचालक को कहा कि बस का स्टॉप नीचे की ओर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वहां पर गांव के अन्य लाेग भी इकट्ठा हो गए और बस के आगे खड़े हो गए। उन्होंने परिचालक को बताया कि बस स्टॉप पर काफी सवारियां खड़ी है, रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी की वजह से वह काफी परेशान हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चालक जान बूझकर बस को ऊपर से ले जाते हैं।