{"_id":"6973b832a9f19ac8f308c836","slug":"the-body-of-a-young-woman-was-found-with-injury-marks-on-her-body-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-147486-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: युवती का शव मिला, शरीर पर चोट के निशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: युवती का शव मिला, शरीर पर चोट के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। रतिया रोड पर पुलिस को वीरवार देर रात को महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान संदीप कौर उर्फ सीपा (36) रतिया के शिमलापुरी के रूप में हुई है। युवती के सिर, नाक और मुंह पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने युवती की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने मृतका की मां छिंद्र कौर की शिकायत पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार युवती के खिलाफ रतिया और पंजाब के बोहा में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
शहर थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी सुरेंद्रा ने बताया कि युवती के गले पर निशान मिले हैं। इससे गला दबाकर हत्या करने का शक जाहिर होता है। हालांकि, अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक रतिया शहर की शिमलापुरी की महिला संदीप कौर अपने पति से काफी समय से अलग रह रही थी।
वह अपनी मां के पास रतिया की ही शिमलापुरी कॉलोनी में रह रही थी। काम के सिलसिले में अक्सर वह घर से बाहर भी चली जाती थी। वीरवार रात को भी वह घर से बाहर गई हुई थी। शहर पुलिस को देर रात 12 बजे के करीब रतिया रोड से गुजर रहे फोरलेन के सर्विस रोड पर युवती का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।
शहर थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी सुरेंद्रा ने बताया कि महिला का शव मिला है। शव पर चोट के निशान हैं। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस ने मृतका की मां छिंद्र कौर की शिकायत पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार युवती के खिलाफ रतिया और पंजाब के बोहा में नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी सुरेंद्रा ने बताया कि युवती के गले पर निशान मिले हैं। इससे गला दबाकर हत्या करने का शक जाहिर होता है। हालांकि, अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक रतिया शहर की शिमलापुरी की महिला संदीप कौर अपने पति से काफी समय से अलग रह रही थी।
वह अपनी मां के पास रतिया की ही शिमलापुरी कॉलोनी में रह रही थी। काम के सिलसिले में अक्सर वह घर से बाहर भी चली जाती थी। वीरवार रात को भी वह घर से बाहर गई हुई थी। शहर पुलिस को देर रात 12 बजे के करीब रतिया रोड से गुजर रहे फोरलेन के सर्विस रोड पर युवती का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।
शहर थाना प्रभारी एवं जांच अधिकारी सुरेंद्रा ने बताया कि महिला का शव मिला है। शव पर चोट के निशान हैं। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।