{"_id":"686c07a8792d0c062c0360aa","slug":"internet-was-working-intermittently-e-disha-became-the-center-of-waiting-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-136573-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रुक-रुककर चला इंटरनेट, ई-दिशा बना इंतजार का केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रुक-रुककर चला इंटरनेट, ई-दिशा बना इंतजार का केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन

ई-दिशा केंद्र में इंटरनेट बंद होने के बाद जमा भीड़। संवाद
फतेहाबाद। लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्र में सोमवार सुबह इंटरनेट सेवा बार-बार बाधित होने के कारण केंद्र की अधिकांश सरकारी सेवाएं ठप रहीं। इस दाैरान सीएम विंडो, सरल केंद्र और अन्य ऑनलाइन सेवाओं से जुड़े कार्य प्रभावित हुए, जिससे केंद्र पर आने वाले नागरिकों को मायूस लाैटना पड़ा।
इससे पहले शुक्रवार को भी पूरे दिन इंटरनेट सेवा बाधित रही थी, जिससे कामकाज में काफी दिक्कतें आईं। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते दो दिन कामकाज बंद रहा। सोमवार को जब केंद्र दोबारा खुला, तो एक बार फिर इंटरनेट की समस्या ने सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। सोमवार सुबह इंटरनेट चलने के एक घंटे बाद बंद हो गया। करीब 45 मिनट के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हुई, लेकिन दोपहर को एक बार फिर दिक्कत आनी शुरू हो गई।
वहीं, पिछले सप्ताह प्रशासन की ओर से ई-दिशा केंद्र में तैनात कई कर्मचारियों के तबादले किए गए थे। नए कर्मचारियों को प्रक्रियाओं को समझने में समय लग रहा है, जिससे भी कार्य में व्यवधान आ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ई-दिशा केंद्र में इंटरनेट सेवा की समस्या को शीघ्रता से सुलझाया जाए, ताकि आमजन को जरूरी काम के लिए चक्कर न काटने पड़ें।
-- -
सीएम विंडो सहित कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित
ई-दिशा केंद्र में इंटरनेट बंद होने से सीएम विंडो सहित सरल पोर्टल के काम प्रभावित हुए। सीएम विंडो के माध्यम से नागरिक सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायतें और सुझाव पहुंचाते हैं। इंटरनेट न होने से महत्वपूर्ण सेवा बाधित रही। इसके अलावा, ई-दिशा केंद्र में वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, चालान भरने व ई-दिशा केंद्र में गुम हुए सामान की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो पाई।
-- -
वाहन पंजीकरण के लिए तीन दिन से ई-दिशा केंद्र के चक्कर काट रहा हूं। शुक्रवार को इंटरनेट बंद था, जिसके बाद सोमवार को आया तो काफी इंतजार के बाद इंटरनेट चला। इसके बाद वाहन पंजीकरण से संबंधित काम हो पाया। - गुलशन, निवासी दरियापुर।
-- -
ई-दिशा केंद्र में किसी काम के लिए आया था, जब काम करवाने लगा तो इंटरनेट बंद हो गया। इंटरनेट के चलने का काफी देर तक इंतजार किया।
- सोहन, निवासी फतेहाबाद।
-- -
इंटरनेट सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही, लेकिन बाद में निरंतर काम हो रहे हैं। आमजन को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
- रमेश शर्मा, जिला सूचना अधिकारी, एनआईसी फतेहाबाद।
विज्ञापन

Trending Videos
इससे पहले शुक्रवार को भी पूरे दिन इंटरनेट सेवा बाधित रही थी, जिससे कामकाज में काफी दिक्कतें आईं। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते दो दिन कामकाज बंद रहा। सोमवार को जब केंद्र दोबारा खुला, तो एक बार फिर इंटरनेट की समस्या ने सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। सोमवार सुबह इंटरनेट चलने के एक घंटे बाद बंद हो गया। करीब 45 मिनट के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हुई, लेकिन दोपहर को एक बार फिर दिक्कत आनी शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पिछले सप्ताह प्रशासन की ओर से ई-दिशा केंद्र में तैनात कई कर्मचारियों के तबादले किए गए थे। नए कर्मचारियों को प्रक्रियाओं को समझने में समय लग रहा है, जिससे भी कार्य में व्यवधान आ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ई-दिशा केंद्र में इंटरनेट सेवा की समस्या को शीघ्रता से सुलझाया जाए, ताकि आमजन को जरूरी काम के लिए चक्कर न काटने पड़ें।
सीएम विंडो सहित कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित
ई-दिशा केंद्र में इंटरनेट बंद होने से सीएम विंडो सहित सरल पोर्टल के काम प्रभावित हुए। सीएम विंडो के माध्यम से नागरिक सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायतें और सुझाव पहुंचाते हैं। इंटरनेट न होने से महत्वपूर्ण सेवा बाधित रही। इसके अलावा, ई-दिशा केंद्र में वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, चालान भरने व ई-दिशा केंद्र में गुम हुए सामान की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो पाई।
वाहन पंजीकरण के लिए तीन दिन से ई-दिशा केंद्र के चक्कर काट रहा हूं। शुक्रवार को इंटरनेट बंद था, जिसके बाद सोमवार को आया तो काफी इंतजार के बाद इंटरनेट चला। इसके बाद वाहन पंजीकरण से संबंधित काम हो पाया। - गुलशन, निवासी दरियापुर।
ई-दिशा केंद्र में किसी काम के लिए आया था, जब काम करवाने लगा तो इंटरनेट बंद हो गया। इंटरनेट के चलने का काफी देर तक इंतजार किया।
- सोहन, निवासी फतेहाबाद।
इंटरनेट सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही, लेकिन बाद में निरंतर काम हो रहे हैं। आमजन को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
- रमेश शर्मा, जिला सूचना अधिकारी, एनआईसी फतेहाबाद।