{"_id":"686c08bb8b75030e240bb4cf","slug":"police-and-panchayat-will-connect-youth-with-sports-to-keep-them-away-from-addiction-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-136559-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नशे से दूर रखने के लिए युवाओं को खेलों से जोड़ेगी पुलिस और पंचायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नशे से दूर रखने के लिए युवाओं को खेलों से जोड़ेगी पुलिस और पंचायत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

कुलां में पुलिस चौकी प्रभारी दलबीर सिंह बैठक लेते हुएस्त्रोत पुलिस विभाग
कुलां। क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कुलां पुलिस चौकी प्रभारी दलबीर सिंह ने स्थानीय सरपंचों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। बैठक में नशे के आदी युवाओं को पुनः मुख्यधारा में लाने और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
चौकी प्रभारी ने सरपंचों से आह्वान किया कि वे गांवों के युवाओं को संगठित कर खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री के लिए पत्र लिखकर युवा अपनी मांग रखें। सरपंचों ने आश्वासन दिया कि युवाओं की मांग पर पंचायत द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
चौकी प्रभारी ने सरपंचों के सहयोग को सराहा और आमजन से अभियान में सहयोग करने की अपील की। बैठक में कुलां के सरपंच गुरप्रीत नागरा, धारसूल कलां के सतगुरु सिंह, नन्हेडी के पप्पू राम, अकांवाली के जसपाल सिंह, रूपावाली के प्रतिनिधि जीवन कुमार, करंडी के जगसीर संधू आदि मौजूद रहे।
घरेलू नौकर व किरायेदार का सत्यापन अनिवार्य
चौकी प्रभारी दलबीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे घरों व खेतों में काम करने वाले नौकरों व किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि संबंधित व्यक्ति विश्वसनीय है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। सत्यापन से मकान मालिक स्वयं को भी कानूनी जोखिमों से बचा सकते हैं।
-- -
ग्राम पंचायत पुलिस की इस मुहिम में हरसंभव सहयोग करेगी। युवाओं से अपील है कि वह नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी रुचि दिखाएं। गांव के युवाओं की मांग पर पंचायत द्वारा उन्हें खेलों का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
- गुरप्रीत नागरा, सरपंच गांव कुलां
विज्ञापन

Trending Videos
चौकी प्रभारी ने सरपंचों से आह्वान किया कि वे गांवों के युवाओं को संगठित कर खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को खेल सामग्री के लिए पत्र लिखकर युवा अपनी मांग रखें। सरपंचों ने आश्वासन दिया कि युवाओं की मांग पर पंचायत द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी प्रभारी ने सरपंचों के सहयोग को सराहा और आमजन से अभियान में सहयोग करने की अपील की। बैठक में कुलां के सरपंच गुरप्रीत नागरा, धारसूल कलां के सतगुरु सिंह, नन्हेडी के पप्पू राम, अकांवाली के जसपाल सिंह, रूपावाली के प्रतिनिधि जीवन कुमार, करंडी के जगसीर संधू आदि मौजूद रहे।
घरेलू नौकर व किरायेदार का सत्यापन अनिवार्य
चौकी प्रभारी दलबीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे घरों व खेतों में काम करने वाले नौकरों व किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि संबंधित व्यक्ति विश्वसनीय है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। सत्यापन से मकान मालिक स्वयं को भी कानूनी जोखिमों से बचा सकते हैं।
ग्राम पंचायत पुलिस की इस मुहिम में हरसंभव सहयोग करेगी। युवाओं से अपील है कि वह नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी रुचि दिखाएं। गांव के युवाओं की मांग पर पंचायत द्वारा उन्हें खेलों का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
- गुरप्रीत नागरा, सरपंच गांव कुलां