{"_id":"695fed1e80f97cd52b0b1ce1","slug":"no-roadways-bus-from-bhattu-to-fatehabad-after-evening-passengers-upset-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-146716-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: भट्टू से फतेहाबाद के लिए शाम बाद नहीं रोडवेज बस, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: भट्टू से फतेहाबाद के लिए शाम बाद नहीं रोडवेज बस, यात्री परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
भट्टूकलां रेलवे स्टेशन।
विज्ञापन
फतेहाबाद। भट्टूकलां रेलवे स्टेशन से फतेहाबाद जिला मुख्यालय तक बस सेवा की कमी यात्रियों के लिए भारी समस्या बन गई है। दिल्ली और अन्य महानगरों से आने वाली प्रमुख ट्रेनों के रात के समय भट्टूकलां पहुंचने के बाद यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को घर लौटने में कठिनाई हो रही है।
बठिंडा जयपुर एक्सप्रेस, जो रात करीब साढ़े 11 बजे भट्टूकलां से रवाना होती है, और हरियाणा एक्सप्रेस, जो रात करीब 12 बजे भट्टूकलां पहुंचती है, दोनों के बाद फतेहाबाद जाने के लिए कोई बस उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को या तो हिसार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है या फिर साढ़े चार घंटे पहले सवार होकर फतेहाबाद आने वाली आखिरी बस का इंतजार करना पड़ता है।
इस समस्या के चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिससे उनकी यात्रा में असुविधा होती है। स्थानीय निवासी और यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन से फतेहाबाद तक बस सेवा की व्यवस्था की जाए, ताकि रात के समय आने वाले यात्री बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
-- -
निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे
रात के समय बस सेवा के अभाव का सीधा फायदा निजी टैक्सी और ऑटो चालक उठा रहे हैं। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर यात्रियों से फतेहाबाद तक के लिए 100 से 200 रुपये तक की मांग की जाती है। मजबूरी में यात्रियों को यह राशि चुकानी पड़ती है। मध्यमवर्गीय और दिहाड़ी पर काम करने वाले यात्रियों के लिए यह अतिरिक्त आर्थिक बोझ मानसिक परेशानी का कारण बन रहा है।
-- --
ग्रामीणों और यात्रियों की मांग
फतेहाबाद से भट्टूकलां के बीच आने वाले गांव के लोगों की मांग है कि रात के समय आने व जाने वाली ट्रेन के समय पर भट्टूकलां से फतेहाबाद व फतेहाबाद से भट्टूकलां के लिए एक विशेष बस चलाई जाए। जो रात्रि सेवा के तौर पर काम करे। वहीं साथ ही रात के समय भट्टू बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। रोडवेज को रेलवे के टाइम-टेबल के शेड्यूल के साथ बसें चलाई जानी चाहिए।
-- -
रात के समय अगर भट्टूकलां रूट पर चलाने की मांग है तो उस पर विचार किया जाएगा। वहीं उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा।
- सुरेंद्र सिंह, यातायात प्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद।
Trending Videos
बठिंडा जयपुर एक्सप्रेस, जो रात करीब साढ़े 11 बजे भट्टूकलां से रवाना होती है, और हरियाणा एक्सप्रेस, जो रात करीब 12 बजे भट्टूकलां पहुंचती है, दोनों के बाद फतेहाबाद जाने के लिए कोई बस उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को या तो हिसार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है या फिर साढ़े चार घंटे पहले सवार होकर फतेहाबाद आने वाली आखिरी बस का इंतजार करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समस्या के चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिससे उनकी यात्रा में असुविधा होती है। स्थानीय निवासी और यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन से फतेहाबाद तक बस सेवा की व्यवस्था की जाए, ताकि रात के समय आने वाले यात्री बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे
रात के समय बस सेवा के अभाव का सीधा फायदा निजी टैक्सी और ऑटो चालक उठा रहे हैं। रात के अंधेरे का लाभ उठाकर यात्रियों से फतेहाबाद तक के लिए 100 से 200 रुपये तक की मांग की जाती है। मजबूरी में यात्रियों को यह राशि चुकानी पड़ती है। मध्यमवर्गीय और दिहाड़ी पर काम करने वाले यात्रियों के लिए यह अतिरिक्त आर्थिक बोझ मानसिक परेशानी का कारण बन रहा है।
ग्रामीणों और यात्रियों की मांग
फतेहाबाद से भट्टूकलां के बीच आने वाले गांव के लोगों की मांग है कि रात के समय आने व जाने वाली ट्रेन के समय पर भट्टूकलां से फतेहाबाद व फतेहाबाद से भट्टूकलां के लिए एक विशेष बस चलाई जाए। जो रात्रि सेवा के तौर पर काम करे। वहीं साथ ही रात के समय भट्टू बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। रोडवेज को रेलवे के टाइम-टेबल के शेड्यूल के साथ बसें चलाई जानी चाहिए।
रात के समय अगर भट्टूकलां रूट पर चलाने की मांग है तो उस पर विचार किया जाएगा। वहीं उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया जाएगा।
- सुरेंद्र सिंह, यातायात प्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद।