{"_id":"68f91578459ec7f1e5097b5a","slug":"paddy-harvesting-continues-procurement-begins-today-after-three-days-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-142422-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: धान की उठान जारी, तीन दिन बाद खरीद आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: धान की उठान जारी, तीन दिन बाद खरीद आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन

फतेहाबाद की अनाज मंडी में उठान में जुटे मजदूर। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर की अनाज मंडियों में धान की खरीद तीन दिनों तक बंद रहने के बाद अब वीरवार को फिर शुरू होने जा रही है। खरीद न होने से किसानों को काफी परेशानी भी हुई।
दिवाली को लेकर सोमवार से बुधवार तक फतेहाबाद की नई व पुरानी अनाज मंडी में खरीद बंद थी। इससे मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, खरीद बंद रहने के बावजूद मंडी से पहले से खरीदे गए धान की उठान का काम लगातार जारी रहा। खरीद बंद की सूचना व्यापार मंडल की ओर से छुट्टी के चार दिन पहले ही बता दी गई थी। इसके बावजूद भी किसान अपनी धान की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंचना जारी रखे हुए हैं। मंडी में धान की काफी फसल बुधवार को मंडी में पहुंची।
-- --
अब बासमती का आवक ज्यादा होने की उम्मीद
फतेहाबाद अनाज मंडी के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि परमल धान जिसकी सरकारी खरीद होती है। उसकी आवक जारी है। अब मंडियों में बासमती चावल की आवक भी शुरू होने वाली है। बासमती चावल को पकने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। इस कारण अब परमल के साथ बासमती चावल की भी आवक शुरू होने वाली है।
-- --
30 प्रतिशत फसल की उठान शेष
जिले में अभी तक कुल 5,93,209 मीट्रिक टन (59.32 लाख क्विंटल ) धान की खरीद हुई है। परमल धान की कुल खरीद में से 4,15,023 (41.50 क्विंटल) मीट्रिक टन धान की उठान हाे चुकी है। जिले की 50 मंडियों में 1,78,186 (1.78 लाख क्विंटल) मीट्रिक टन की उठान बाकी है। जिले में अब कुल 69.96 प्रतिशत उठान हो चुका है।

Trending Videos
दिवाली को लेकर सोमवार से बुधवार तक फतेहाबाद की नई व पुरानी अनाज मंडी में खरीद बंद थी। इससे मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, खरीद बंद रहने के बावजूद मंडी से पहले से खरीदे गए धान की उठान का काम लगातार जारी रहा। खरीद बंद की सूचना व्यापार मंडल की ओर से छुट्टी के चार दिन पहले ही बता दी गई थी। इसके बावजूद भी किसान अपनी धान की फसल लेकर अनाज मंडी में पहुंचना जारी रखे हुए हैं। मंडी में धान की काफी फसल बुधवार को मंडी में पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब बासमती का आवक ज्यादा होने की उम्मीद
फतेहाबाद अनाज मंडी के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि परमल धान जिसकी सरकारी खरीद होती है। उसकी आवक जारी है। अब मंडियों में बासमती चावल की आवक भी शुरू होने वाली है। बासमती चावल को पकने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है। इस कारण अब परमल के साथ बासमती चावल की भी आवक शुरू होने वाली है।
30 प्रतिशत फसल की उठान शेष
जिले में अभी तक कुल 5,93,209 मीट्रिक टन (59.32 लाख क्विंटल ) धान की खरीद हुई है। परमल धान की कुल खरीद में से 4,15,023 (41.50 क्विंटल) मीट्रिक टन धान की उठान हाे चुकी है। जिले की 50 मंडियों में 1,78,186 (1.78 लाख क्विंटल) मीट्रिक टन की उठान बाकी है। जिले में अब कुल 69.96 प्रतिशत उठान हो चुका है।