सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Residents of Ashok Nagar Mohalla are troubled by sewerage overflow

Fatehabad News: अशोक नगर में सीवरेज ओवरफ्लो, बदबू से मोहल्लावासी हो रहे परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Mon, 07 Jul 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
Residents of Ashok Nagar Mohalla are troubled by sewerage overflow
फतेहाबाद के माजरा रोड पर जमा सीवरेज का पानी। संवाद
फतेहाबाद। वार्ड 5 स्थित अशोक नगर मोहल्ला में सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान हैं। मोहल्ला से होकर गुजर रही माजरा रोड को जोड़ने वाली सड़क पर दिनभर सीवर का पानी बदबू मारता रहता है। लोगों ने समस्या के समाधान के मांग की है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

इस रोड से माजरा रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग का जुड़ाव है। इस रोड से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। बारिश के दौरान इस रोड पर दो से ढाई फीट तक पानी जमा रहता है। इससे मोहल्ला के करीब एक हजार लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी विजय मुकेश, सुभाष रमना देवी, सुषमा व सोनू आदि ने बताया कि वे पिछले 12 साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीवर के पानी की सही से निकासी नहीं होने से गंदा पानी गलियों में बह रहा है। माजरा रोड की सड़क व दो नंबर गली में करीब 15 वर्ष पहले सीवर लाइन डाली गई थी।
बार-बार गलियों का निर्माण होने से सीवरेज की पाइप लाइन करीब 14 फीट नीची हो चुकी है। इससे चिल्ली झील में इस सीवर का पानी मोटर पंप से आगे भेजे जाता हैं। समय पर पंप नहीं चलाए जाने से सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या बनती है।
---

मोहल्ला में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। करीब एक साल पहले कुछ दिनों तक चिल्ली में लगे पंप को चलाया गया था। इससे सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से निजात मिली थी।

-विजय, मोहल्लावासी।

---

पिछले 21 वर्षों से अशोक नगर में रह रहा हूं। यहां पर पिछले 15 वर्षों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या है। चिल्ली में लगे पंप को चलाया जाता है तो ओवरफ्लो हो रहे पानी से निजात मिल सकती है। प्रशासन को गंभीरता से इस पर ध्यान देना चाहिए।

-सुभाष, मोहल्लावासी।

---

गंदे पानी की बदबू से दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए पार्षद से भी बात की गई है। उन्होंने भी गली के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है लेकिन यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है।

-मुकेश, मोहल्लावासी।

---

गली में गंदा पानी जमा रहने इसमें मच्छर पनप रहे हैं। वहीं अगर चिल्ली में बने डिस्पोजल टैंक की मोटर को चलाया जाता है तो इससे किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा और मोहल्ला में गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

- सोनू, मोहल्लावासी।

:: पानी की निकासी के स्थायी समाधान के लिए अशोक नगर में डिस्पोजल बनाकर पानी को रंगोई नाले की पाइप लाइन से जोड़ा जाना है। इसके लिए जनस्वास्थ्य ने नगर परिषद को 1 करोड़ 27 लाख एस्टिमेट बनाकर भेजा है। जैसे ही नगर परिषद टेंडर जारी करता है काम को शुरू करवा दिया जाएगा।

-सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग, फतेहाबाद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed