{"_id":"695fed2765539df60a060e39","slug":"the-cold-increased-due-to-the-drop-in-minimum-temperature-relief-came-from-the-bright-sunshine-in-the-afternoon-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-146711-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से बढ़ी ठंड, दोपहर बाद खिली धूप से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: न्यूनतम तापमान में आई गिरावट से बढ़ी ठंड, दोपहर बाद खिली धूप से मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के थाना रोड से ठंड के दौरान गुजरते लोग। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है। वीरवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे ठिठुरन में बढ़ोतरी हुई। बर्फीली हवाओं के चलने से जिले का अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 13 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है, इससे तापमान में गिरावट होने के आसार है।
वीरवार को सुबह से ही आसमान में बादलवाही रही, जिसके कारण दोपहर एक बजे तक सूरज बादलों से बाहन नहीं निकले। धूप न निकलने और नमी वाली ठंडी हवाओं की वजह से लोग परेशान रहे। लोग अलाव सेकते नजर आए। सुबह के समय घने कोहरे और बादलवाही के कारण विजिबिलिटी भी कम रही, जिससे यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
-- --
दोपहर बाद खिली धूप से मिली राहत
वीरवार को दोपहर करीब एक बजे के बाद धूप खिली। करीब दो-तीन घंटे की तेज धूप ने लोगों को कंपकंपी से थोड़ी राहत दिलाई। बाजारों और पार्कों में लोग धूप सेंकते नजर आए।
:: राज्य में 13 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध छाएगी। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने के भी आसार हैं।
-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार।
Trending Videos
वीरवार को सुबह से ही आसमान में बादलवाही रही, जिसके कारण दोपहर एक बजे तक सूरज बादलों से बाहन नहीं निकले। धूप न निकलने और नमी वाली ठंडी हवाओं की वजह से लोग परेशान रहे। लोग अलाव सेकते नजर आए। सुबह के समय घने कोहरे और बादलवाही के कारण विजिबिलिटी भी कम रही, जिससे यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद खिली धूप से मिली राहत
वीरवार को दोपहर करीब एक बजे के बाद धूप खिली। करीब दो-तीन घंटे की तेज धूप ने लोगों को कंपकंपी से थोड़ी राहत दिलाई। बाजारों और पार्कों में लोग धूप सेंकते नजर आए।
:: राज्य में 13 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध छाएगी। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने के भी आसार हैं।
-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार।