{"_id":"68c5a77b28633c403c009896","slug":"three-hotel-operators-accused-of-immoral-activities-sent-to-jail-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-140254-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: तीन होटल संचालकों को कोर्ट ने जेल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: तीन होटल संचालकों को कोर्ट ने जेल भेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन

पुलिस गिरफ्त में आरोपी कैफे संचालक। स्त्रोत पुलिस प्रवक्ता
विज्ञापन
रतिया। सीएम फ्लाइंग और रतिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पालिका मार्केट स्थित होटलों और कैफे में अनैतिक कार्यों की सूचना पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान तीन होटल संचालकों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
डीएसपी नर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल व कैफे में बाहरी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है। छापे के दौरान कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि होटल मालिक उन्हें पैसों का लालच देकर इस धंधे में धकेलते थे और कमाई का अधिकांश हिस्सा खुद रख लेते थे।
पुलिस ने पुनीत (निवासी सिंथला), अजय कुमार (निवासी लांबा) और सुमित कुमार (निवासी रतिया) को गिरफ्तार किया था। जबकि सोनू नामक होटल संचालक अभी फरार है। पुलिस ने 28 युवक-युवतियों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया था।

Trending Videos
डीएसपी नर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल व कैफे में बाहरी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है। छापे के दौरान कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि होटल मालिक उन्हें पैसों का लालच देकर इस धंधे में धकेलते थे और कमाई का अधिकांश हिस्सा खुद रख लेते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने पुनीत (निवासी सिंथला), अजय कुमार (निवासी लांबा) और सुमित कुमार (निवासी रतिया) को गिरफ्तार किया था। जबकि सोनू नामक होटल संचालक अभी फरार है। पुलिस ने 28 युवक-युवतियों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया था।