{"_id":"68f915fa29d547e37200349e","slug":"three-teachers-are-teaching-100-students-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-142403-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: 100 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे तीन शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: 100 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे तीन शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते शहीद भगत सिंह नौजवान सभा सदस्य। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रतिया। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय नथवान में अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस समस्या को लेकर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्कूल में अध्यापकों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है।
ग्रामीण गुरदीप शेरगढ़ ने बताया कि स्कूल में करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है क्योंकि केवल तीन अध्यापक ही इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इनमें से एक-दो अध्यापकों की ड्यूटी सरकार अन्य कार्यों में लगा देती है। इससे बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिए कम से कम पांच अध्यापक स्कूल में होने चाहिए। गुरदीप ने आरोप लगाया कि अध्यापकों की नियुक्ति न करना सरकार और प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
सभा के सदस्यों ने कहा कि उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नए अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। सभा के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि कुछ दिनों में नए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जाती तो वे खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos
ग्रामीण गुरदीप शेरगढ़ ने बताया कि स्कूल में करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है क्योंकि केवल तीन अध्यापक ही इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इनमें से एक-दो अध्यापकों की ड्यूटी सरकार अन्य कार्यों में लगा देती है। इससे बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिए कम से कम पांच अध्यापक स्कूल में होने चाहिए। गुरदीप ने आरोप लगाया कि अध्यापकों की नियुक्ति न करना सरकार और प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभा के सदस्यों ने कहा कि उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नए अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। सभा के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि कुछ दिनों में नए अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जाती तो वे खंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।