{"_id":"692f28912135ecbc47020c40","slug":"woman-dies-after-being-shot-while-handling-pistol-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-144604-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: पिस्तौल रखने के दौरान चली गोली, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: पिस्तौल रखने के दौरान चली गोली, महिला की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
मृतका का अपने पति के साथ फाइल फोटो।
विज्ञापन
टोहाना। गांव खनौरा में सोमवार शाम को होटल मालिक की पत्नी की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली लगने से मौत हो गई। सदर पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पति को रंगदारी की धमकी मिलने के बाद पिस्तौल के लिए लाइसेंस जारी हुआ था।
गांव खनौरा निवासी गुरप्यार सिंह का विवाह 6 साल पहले पंजाब के संगरूर जिले के बगुआना निवासी पंजाब पुलिस में कार्यरत तरसेम सिंह की बेटी अर्शप्रीत कौर से हुआ था। मृतका की दो बेटियां चार साल व चार महीने की है। तरसेम ने बताया कि उसके दामाद गुरप्यार सिंह के पास लाइसेंसी पिस्तौल है।
एक दिसंबर को उसके दामाद ने अपना पिस्तौल घर में बेड पर लाकर रख दिया था जो पूरा लोड था। जब उसकी बेटी ने पिस्तौल को अलमारी में रखने के लिए उठाया तो अचानक से गोली चल गई और उसके सिर में लग गई। जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
-- -- -- -- --
रंगदारी मामले के बाद मिला था लाइसेंस
गुरप्यार टोहाना के सैनी चौक पर इटालियन मास्टर होटल चलाते हैं, जहां दो वर्ष पहले रंगदारी को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें हथियार का लाइसेंस मिला था। कुछ समय पहले से उसने गांव में भैंसों की डेयरी चलाने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके चलते वह गांव में ही घर में मजदूरों के साथ कार्य कर रहे थे।
-- -- -- -- --
कमरे से गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन
सोमवार देर शाम अर्शप्रीत कौर अपने कमरे में काम कर रही थी। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो परिजन दौड़कर पहुंचे और उसके खून से लथपथ पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घर में गुरप्यार की डेयरी का निर्माण कार्य भी चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हो गई। सदर थाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
गांव खनौरा निवासी गुरप्यार सिंह का विवाह 6 साल पहले पंजाब के संगरूर जिले के बगुआना निवासी पंजाब पुलिस में कार्यरत तरसेम सिंह की बेटी अर्शप्रीत कौर से हुआ था। मृतका की दो बेटियां चार साल व चार महीने की है। तरसेम ने बताया कि उसके दामाद गुरप्यार सिंह के पास लाइसेंसी पिस्तौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिसंबर को उसके दामाद ने अपना पिस्तौल घर में बेड पर लाकर रख दिया था जो पूरा लोड था। जब उसकी बेटी ने पिस्तौल को अलमारी में रखने के लिए उठाया तो अचानक से गोली चल गई और उसके सिर में लग गई। जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
रंगदारी मामले के बाद मिला था लाइसेंस
गुरप्यार टोहाना के सैनी चौक पर इटालियन मास्टर होटल चलाते हैं, जहां दो वर्ष पहले रंगदारी को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उन्हें हथियार का लाइसेंस मिला था। कुछ समय पहले से उसने गांव में भैंसों की डेयरी चलाने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके चलते वह गांव में ही घर में मजदूरों के साथ कार्य कर रहे थे।
कमरे से गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन
सोमवार देर शाम अर्शप्रीत कौर अपने कमरे में काम कर रही थी। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो परिजन दौड़कर पहुंचे और उसके खून से लथपथ पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घर में गुरप्यार की डेयरी का निर्माण कार्य भी चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हो गई। सदर थाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।