{"_id":"697b9f72830c8b0aaf06279b","slug":"a-high-speed-car-hit-an-auto-from-behind-driver-dies-accident-near-a-womens-college-on-delhi-bypass-hisar-news-c-21-hsr1020-800527-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, दिल्ली बाईपास पर महिला कॉलेज के पास हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, दिल्ली बाईपास पर महिला कॉलेज के पास हादसा
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। दिल्ली बाईपास पर महिला गवर्नमेंट कॉलेज के पास वीरवार दोपहर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सेक्टर-4 निवासी ऑटो चालक रणधीर (52) डिवाइडर से जा टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वीरवार सुबह रणधीर ऑटो लेकर घर से निकला था। सवारी को छोड़कर जब वह बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ लौट रहे थे, तो महिला गवर्नमेंट कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। चालक रणधीर ऑटो से गिरकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। उनके तुषार और दीपांशु दो बेटे हैं।
आरोप : एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
नागरिक अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रितिक ने बताया कि हादसा एक से डेढ़ घंटे पहले हुआ था। उन्होंने लगातार पुलिस को फोन किया और डायल 112 पर भी संपर्क किया, लेकिन पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद निजी एंबुलेंस की मदद से घायल हो अस्पताल लेकर गए। हादसे में ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
-- -- -- -
हादसे के बाद मौके पर लगा रहा जाम
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। रणधीर की पत्नी बरवाला चुंगी पर ही चाय की रेहड़ी लगती है। उन्हीं के पास किसी का फोन आया था कि तुम्हारे ऑटो का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया। बेटा अपने चाचा और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और जब पुलिस से मदद नहीं मिली तो निजी एंबुलेंस से घायल को अस्पताल लेकर गए। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि पुलिस ने अर्टिगा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वीरवार सुबह रणधीर ऑटो लेकर घर से निकला था। सवारी को छोड़कर जब वह बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ लौट रहे थे, तो महिला गवर्नमेंट कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। चालक रणधीर ऑटो से गिरकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। उनके तुषार और दीपांशु दो बेटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप : एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
नागरिक अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रितिक ने बताया कि हादसा एक से डेढ़ घंटे पहले हुआ था। उन्होंने लगातार पुलिस को फोन किया और डायल 112 पर भी संपर्क किया, लेकिन पुलिस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद निजी एंबुलेंस की मदद से घायल हो अस्पताल लेकर गए। हादसे में ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हादसे के बाद मौके पर लगा रहा जाम
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। रणधीर की पत्नी बरवाला चुंगी पर ही चाय की रेहड़ी लगती है। उन्हीं के पास किसी का फोन आया था कि तुम्हारे ऑटो का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया। बेटा अपने चाचा और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और जब पुलिस से मदद नहीं मिली तो निजी एंबुलेंस से घायल को अस्पताल लेकर गए। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि पुलिस ने अर्टिगा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।