{"_id":"697c379eb5ec5755580723f7","slug":"haryana-weather-rain-is-expected-again-on-february-1st-but-people-got-some-relief-after-two-days-of-sunshine-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Weather: एक फरवरी को फिर से बारिश के आसार, दो दिन बाद धूप निकलने से लोगों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Weather: एक फरवरी को फिर से बारिश के आसार, दो दिन बाद धूप निकलने से लोगों को मिली राहत
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 30 Jan 2026 10:16 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 4 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 30 व 31 जनवरी को मौसम खुश्क, शीत हवाएं चलने तथा अलसुबह व देर रात्रि कहीं कहीं धुंध रहने की संभावना है।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दो दिन के बाद वीरवार को धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ समय के लिए राहत मिली। सुबह के समय कोहरे का असर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
Trending Videos
जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में 23 व 27 जनवरी को हुई बारिश के बाद सर्दी का असर बढ़ गया। 27 व 28 जनवरी को दिन के समय धूप नहीं खिलने से लोगों को काफी परेशानी रही। वीरवार की सुबह कोहरा छाया हुआ था। सुबह करीब 11 बजे बाद धूप खिली तो काफी हद तक राहत मिली। शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते मौसम फिर से सर्द हो गया। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि जनवरी माह में तीन दिन में 17.8 एमएम बारिश हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 4 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 30 व 31 जनवरी को मौसम खुश्क, शीत हवाएं चलने तथा अलसुबह व देर रात्रि कहीं कहीं धुंध रहने की संभावना है। 31 जनवरी रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में मौसम में बदलाव होने से 31 जनवरी देर रात्रि व एक फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसी के प्रभाव से 2 व 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। चार फरवरी से मौसम खुश्क व शीतलहर चलने के आसार हैं।