{"_id":"697bb8c1c639aa6b3b0d5523","slug":"a-stolen-roadways-bus-from-bhadra-station-was-found-abandoned-in-rawalwas-hisar-news-c-21-hsr1020-800535-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: भादरा अड्डे से चोरी रोडवेज बस रावलवास में लावारिस खड़ी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: भादरा अड्डे से चोरी रोडवेज बस रावलवास में लावारिस खड़ी मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। 26 जनवरी की रात को भादरा बस स्टैंड से चाेरी हरियाणा रोडवेज बस बालसमंद क्षेत्र के गांव रावलवास से लावारिस हालत में बरामद की गई है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।
चालक देवीलाल ने 27 जनवरी को भादरा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।28 जनवरी को बालसमंद थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव रावलवास की एक गली में तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी है जिससे खंभे पर लगा मीटर भी टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बस छोड़कर भाग चुका था।
जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस हिसार रोडवेज डिपो की है जिसकी चोरी की शिकायत पहले से दर्ज थी। इसके बाद भादरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी भूप सिंह और टीम में शामिल सतीश, संजय व सुभाष ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं दिख रहा आरोपी का चेहरा : पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में बस जाती हुई दिखाई दी है लेकिन आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा।
Trending Videos
चालक देवीलाल ने 27 जनवरी को भादरा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।28 जनवरी को बालसमंद थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव रावलवास की एक गली में तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी है जिससे खंभे पर लगा मीटर भी टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बस छोड़कर भाग चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस हिसार रोडवेज डिपो की है जिसकी चोरी की शिकायत पहले से दर्ज थी। इसके बाद भादरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी भूप सिंह और टीम में शामिल सतीश, संजय व सुभाष ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं दिख रहा आरोपी का चेहरा : पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में बस जाती हुई दिखाई दी है लेकिन आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा।