{"_id":"68d591e27c1738a0670c8818","slug":"a-surprise-inspection-by-cm-flying-revealed-the-negligence-of-the-barwala-municipality-hisar-news-c-21-hsr1005-717657-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: सीएम फ्लाइंग के औचक निरीक्षण में बरवाला नगरपालिका की लापरवाही उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: सीएम फ्लाइंग के औचक निरीक्षण में बरवाला नगरपालिका की लापरवाही उजागर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:26 AM IST
सार
बरवाला नगरपालिका कार्यालय में सीएम फ्लाइंग टीम के औचक निरीक्षण में उपस्थिति और कूड़ा प्रबंधन में बड़ी अनियमितताएं सामने आईं। कई अधिकारी गैरहाजिर मिले और सफाई व्यवस्था की गंभीर खामियां उजागर हुईं। नागरिकों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
बरवाला में स्याहणी जोहड़ के बारे में नगर पालिकाध्यक्ष रमेश बैटरीवाला से जानकारी लेतीं सीएम फ्ला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
बरवाला। नगरपालिका बरवाला में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था में खामियों की शिकायत मिली है। इस आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार सुबह औचक निरीक्षण किया। हिसार रेंज की प्रभारी सुनैना की टीम के नगरपालिका कार्यालय में पहुंचते ही कई अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
सीएम फ्लाइंग की टीम में शामिल रेडक्रॉस हिसार के सचिव रविंद्र लोहान, एसआई जितेंद्र और एचसी विजय आदि ने नगरपालिका के ड्यूटी रजिस्टर और अन्य रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। नगरपालिका की सचिव प्रगति और पालिका अभियंता अनिल मोहिल कार्यालय में गैरहाजिर मिले। बाद में बताया गया कि वे स्वच्छता कार्यक्रम में और कर्मचारी ईश्वर सिंह कोर्ट में गए थे, लेकिन उन्होंने कार्यालय की आवाजाही पंजिका में इसका विवरण दर्ज नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेखाकार नरेश कुमार और लिपिक सोमबीर छुट्टी पर पाए गए, लेकिन जांच में पता चला कि उनकी छुट्टी किसी अधिकारी ने मंजूर नहीं की थी, जो लापरवाही मानी जा रही है।
बलराज बेलदार और बिमला माली ड्यूटी से पूरी तरह गैरहाजिर पाए गए। कुछ कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे। जांच के दौरान टीम को यह भी पता चला कि पालिका का कार्यालय दो जगह से चल रहा है। आधा स्टाफ अनाज मंडी रोड स्थित पुराने भवन में बैठता है जबकि आधा स्टाफ नए भवन में, जिसे अभी ठेकेदार ने नगरपालिका को आधिकारिक रूप से हैंडओवर भी नहीं किया। इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से लापरवाही के आरोपी पार्षदों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीएम फ्लाइंग की प्रभारी सुनैना ने नागरिकों से कहा कि निरीक्षण करने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
सफाई व्यवस्था और घरों से कूड़ा उठान की पोल खुली
निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने शहर की सफाई व्यवस्था और घरों से कूड़ा उठान की भी जांच की। टीम ने पाया कि संबंधित एजेंसी ने निर्धारित डंपिंग स्टेशन पर डालने के बजाय कूड़ा गुराना रोड पर डाला है। डंपिंग स्टेशन पर भी कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो रहा था और बाहर ही ढेर लगाया गया था।
बरवाला के वार्ड नंबर छह से आठ तक के नागरिकों ने सीएम फ्लाइंग टीम से शिकायत की कि एजेंसी उनके क्षेत्र में चार-पांच दिन में केवल एक बार ही कूड़ा उठाती है। इस वजह से गंदगी फैलती है और बीमारी का खतरा बना रहता है।
नागरिकों ने पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप
कुछ स्थानीय नागरिकों ने टीम को बताया कि कुछ नगरपालिका पार्षद अपने निजी आवासों पर सफाई कर्मचारियों से सफाई करवा रहे हैं। कुछ सिफारिशी कर्मचारी ऐसे हैं जो केवल कागजों पर ही हाजिर दिखाए जाते हैं, जबकि वे वास्तव में ड्यूटी पर नहीं आते।