सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   CM Nayab Saini's development rally in Hansi promise of making it district may be finalized today

सीएम नायब सैनी की बड़ी घोषणा: हांसी बनेगा हरियाणा का 23वां जिला, एक सप्ताह में ही जारी होगा नोटिफिकेशन

संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 16 Dec 2025 01:56 PM IST
सार

हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार जून 2013 में हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने उठाई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2016 में अनाज मंडी में हुई रैली में हांसी को पुलिस जिला बनाया।

विज्ञापन
CM Nayab Saini's development rally in Hansi promise of making it district may be finalized today
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकास रैली में पहुंचे - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी में आयोजित विशाल विकास रैली में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाया जाएगा। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सीएम ने यह ऐलान किया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। रैली में सीएम ने तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Trending Videos


वहीं, नायब सैनी विकास रैली में पहुंचे और क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। रैली में सीएम ने तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 77 करोड़ रुपये से अधिक है। इन परियोजनाओं से पानी प्रबंधन और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 61 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना हांसी शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मजबूत करेगी। इसके अलावा, ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया।



इसी तरह, लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी क्षमता वाले बिजली सब स्टेशन का भी उद्घाटन हुआ। इन सब स्टेशनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध और मजबूत होगी, जिससे किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अगस्त 2024 को अनाज मंडी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हांसी को पूर्ण जिला बनाने का वादा किया था। हांसी को जिला बनाने की मांग पिछले 12 साल से उठाई जा रही है। जन आशीर्वाद रैली में सीएम ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हांसी में डीसी बैठेगा। 

मैंने कभी जाट समाज का बुरा नहीं चाहा- सफीदो विधायक रामकुमार गौतम

सफीदो विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि मेरे खिलाफ कई दिनों से प्रचार किया जा रहा है मगर मैंने कभी जाट समाज का बुरा नहीं चाहा। उनको देशभक्त कहा है। मैं हरियाणा जातिवाद का जहर फैलाने वालों के खिलाफ हूं, समाज को बांटने वालों के खिलाफ हूं। रामकुमार गौतम ने कहा कि जिसको रोना है रोता रहे ये सरकार बेधड़क चलेगी। नायब सैनी सबका काम करता है, इसका इलाज किसी के पास नहीं है।

रामकुमार गौतम ने कहा कि जब से मोदी सरकार 2014 से आई है तब से खुद को हिंदुस्तानी करने पर गर्व महसूस होता है। विधायक ने कैप्टन अभिमन्यु की नारनौंद में हार पर दुख जताया और कहा कि लोगों ने सोचा हुड्डा आएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। मेरे और कैप्टन के साथ लगे भी लोग पलट गए।

2013 से की जा रही है मांग

हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार जून 2013 में हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने उठाई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2016 में अनाज मंडी में हुई रैली में हांसी को पुलिस जिला बनाया। तब से यहां पुलिस अधीक्षक बैठते हैं, लेकिन अब पूर्ण राजस्व जिला बनाने का अभी इंतजार है।

अगस्त 2024 में की थी जिला बनाने की घोषणा

17 अगस्त 2024 को हांसी में मुख्यमंत्री की रैली थी। रैली से दो दिन पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी। तब रैली में आए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही हांसी को जिला बनाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने हांसी में कोई रैली नहीं की है। हालांकि तीन महीने पहले खेतों में जलभराव का निरीक्षण करने के लिए आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed