{"_id":"697bb267ecec49bc5603ef6a","slug":"five-million-to-six-hundred-benches-will-be-installed-in-parks-squares-intersections-and-public-places-hisar-news-c-21-hsr1020-800741-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पार्क, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर 50 लाख से 600 बेंच लगाए जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पार्क, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर 50 लाख से 600 बेंच लगाए जाएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। शहर के सुंदरीकरण और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने शहर में 600 नए बेंच लगाने की योजना बनाई है। इन बेंचों को प्रमुख पार्कों, चौक-चौराहों, चौड़ी गलियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रखा जाएगा ताकि बुजुर्ग, सैर करने वाले और राहगीरों को आराम मिल सके। इस योजना पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे।
नगर परिषद ने इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर पूरी होने के बाद बेंच खरीदकर निर्धारित स्थानों पर रखवाए जाएंगे। रिहायशी क्षेत्रों में भी लोगों की जरूरत के अनुसार बेंच लगाए जाएंगे। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार, नए बेंच मजबूत और टिकाऊ होंगे।
शहर में करीब पांच वर्ष पहले बेंच रखवाए गए थे, लेकिन उनमें से कई बेंच खराब हो चुके हैं या असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़ दिए गए थे। जहां बेंचों की रखवाली की गई वे आज भी उपयोग में हैं और आमजन लाभ उठा रहे हैं।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से न केवल शहर के सार्वजनिक स्थलों का स्वरूप सुधरेगा, बल्कि बुजुर्गों और पार्क जाने वाले नागरिकों को पर्याप्त बैठने की सुविधा मिलेगी। शहरवासियों ने लंबे समय से पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर बेंचों की कमी की शिकायत की थी। नगर परिषद ने इसे ध्यान में रखते हुए नई बेंचों की खरीद और वितरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
::::::::::::
पार्कों, चौराहों व विभिन्न स्थानों पर बेंच रखवाए जाएंगे। इसके लिए योजना बना ली है। जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया शुरु की जाएगी।- विक्की कुमार, एक्सईएन, नगर परिषद।
Trending Videos
नगर परिषद ने इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर पूरी होने के बाद बेंच खरीदकर निर्धारित स्थानों पर रखवाए जाएंगे। रिहायशी क्षेत्रों में भी लोगों की जरूरत के अनुसार बेंच लगाए जाएंगे। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार, नए बेंच मजबूत और टिकाऊ होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में करीब पांच वर्ष पहले बेंच रखवाए गए थे, लेकिन उनमें से कई बेंच खराब हो चुके हैं या असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़ दिए गए थे। जहां बेंचों की रखवाली की गई वे आज भी उपयोग में हैं और आमजन लाभ उठा रहे हैं।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से न केवल शहर के सार्वजनिक स्थलों का स्वरूप सुधरेगा, बल्कि बुजुर्गों और पार्क जाने वाले नागरिकों को पर्याप्त बैठने की सुविधा मिलेगी। शहरवासियों ने लंबे समय से पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर बेंचों की कमी की शिकायत की थी। नगर परिषद ने इसे ध्यान में रखते हुए नई बेंचों की खरीद और वितरण प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
::::::::::::
पार्कों, चौराहों व विभिन्न स्थानों पर बेंच रखवाए जाएंगे। इसके लिए योजना बना ली है। जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया शुरु की जाएगी।- विक्की कुमार, एक्सईएन, नगर परिषद।